UP Board Result 2022 : 18 जून को दो बजे हाईस्कूल और चार बजे इंटर का परीक्षा परिणाम होगा घोषित
UP Board Result 2022 Updates in Hindi यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को लेकर इंतजार खत्म हुआ। बोर्ड ने 18 जून को रिजल्ट घोषित करने का एलान कर दिया है। दसवीं के नतीजे दोपहर दो बजे और बारहवीं का रिजल्ट शाम चार बजे घोषित होगा।

जागरण संवाददाता, वाराणसी : यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को लेकर इंतजार खत्म हुआ। बोर्ड ने 18 जून को रिजल्ट घोषित करने का एलान कर दिया है। दसवीं के नतीजे दोपहर दो बजे और बारहवीं का रिजल्ट शाम चार बजे घोषित होगा।
रिजल्ट आने की सूचना मिलते ही परीक्षार्थियों की धड़कन बढ़ गई है। उन्हें रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार से है। इस वर्ष कैसा होगा रिजल्ट इसे लेकर विद्यालयों की भी निगाहें बोर्ड पर टिकी हुई है। परीक्षार्थी upmsp.edu.in और upresults.nic.in लिंक पर क्लिक कर रिजल्ट देख सकते हैं।
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं इस वर्ष 24 मार्च से शुरू हुई थी। दसवीं की परीक्षाएं छह अप्रैल व को बारहवीं की परीक्षाएं 13 अप्रैल को समाप्त हुई थी। इंटर की परीक्षाएं 12 अप्रैल को ही समाप्त होने वाली थी। बलिया में पेपर लीक होने के कारण बोर्ड ने वाराणसी सहित सूबे के 24 जिलों में इंटर की अंग्रेजी की परीक्षा निरस्त कर दी थी। यह परीक्षा 13 अप्रैल को कराई गई। जबकि कापियों का मूल्यांकन आठ मई तक हुआ था। इस प्रकार परीक्षा के 65 दिनों के बाद बोर्ड रिजल्ट घोषित करने जा रहा है।परीक्षा में 93997 परीक्षार्थी जनपद में पंजीकृत थे। इसमेें हाईस्कूल में 46489 व इंटरमीडिएट में 47508 परीक्षार्थी शामिल हैं।
रिजल्ट पर टिकी निजी स्कूलों की साख
परीक्षा परिणाम को लेकर निजी स्कूलों में अधिक बेचैनी है। जनपद के टाप टेन की सूची में हर साल अधिकतर परीक्षार्थी निजी स्कूलों के ही शामिल रहते हैं। ऐसे में यदि उनका रिजल्ट खराब होता है तो उनकी साख पर असर पड़ेगा व वर्तमान सत्र में दाखिला भी प्रभावित होगा।
दस जिलों में परीक्षार्थियों की संख्या
जनपद परीक्षार्थी
वाराणसी 93997
जौनपुर 155126
गाजीपुर 149786
चंदौली 59658
मीरजापुर 66263
सोनभद्र 42636
भदोही 49880
आजमगढ़ 184173
मऊ 81164
बलिया 140925
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।