Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी बोर्ड : वाराणसी में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए इधर-उधर होगा 25 विद्यालयों का परीक्षा केंद्र,

    By Saurabh ChakravartyEdited By:
    Updated: Fri, 14 Jan 2022 03:18 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 124 विद्यालयों को केंद्र बनाया है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के तमाम विद्यालयों के परीक्षार्थियों का नगर के विद्यालयों में कर दिया है। इसे लेकर विद्यालयों ने डीआइओएस से आपत्ति भी दर्ज कराई है।

    Hero Image
    यूपी बोर्ड : वाराणसी में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए इधर-उधर होगा 25 विद्यालयों का परीक्षा केंद्र

    जागरण संवाददाता, वाराणसी : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 124 विद्यालयों को केंद्र बनाया है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के तमाम विद्यालयों के परीक्षार्थियों का नगर के विद्यालयों में कर दिया है। इसे लेकर विद्यालयों ने डीआइओएस से आपत्ति भी दर्ज कराई है। ऐसे करीब 20 विद्यालयों का परीक्षा केंद्र बदलने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोर्ड ने मिर्जामुराद स्थित खजुरी इंटर कालेज कापरीक्षा केंद्र कमलाकर चौबे आदर्श इंटर कालेज (ईश्वरगंगी), काशी कृषक इंटर कालेज (हरहुआ) का केंद्र भारतीय शिक्षा मंदिर इंटर कालेज (इंग्लिशियालाइन) कर दिया है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र के कई विद्यालयों के परीक्षार्थियों का केंद्र नगर के विद्यालयों में कर दिया है। इस पर विद्यालयों ने आपत्ति भी दर्ज कराई है। विद्यालयों का कहना है कि दस किलोमीटर के दायरे में हाईस्कूल व इंटर के परीक्षार्थियों का केंद्र बनाने का मानक है। वहीं 20 किलोमीटर दूर केंद्र बना दिया गया है।

    डीआइओएस डा. विनोद कुमार राय ने बताया कि आपत्ति दर्ज कराने के लिए विद्यालयों को गुरुवार को शाम पांच बजे तक का समय दिया गया था। इस दौरान करीब 70 से विद्यालयों ने आपत्ति दर्ज कराई है। निस्तारण के लिए इन आपत्तियों को क्रमबद्ध किया जा रहा है। कहा कि केंद्रों की सूची में विसंगतियों को दूर कराने का प्रयास किया जाएगा। कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के जिन विद्यालयों का केंद्र नगर में हो गया है। उसे ग्रामीण क्षेत्र में ही कराने के लिए बोर्ड को संस्तुति की जाएगी।

    चुनाव बाद परीक्षा होने की संभावना

    हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं विधान सभा चुनाव के बाद होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं प्रायोगिक परीक्षा फरवरी के चतुर्थ सप्ताह में प्रस्तावित हैं। बहरहाल बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में जुटा हुआ है। इस वर्ष जनपद में करीब 96000 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner