वाराणसी, जागरण संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा से संबंधित सीसी टीवी फुटेज को कम से कम 30 दिन तक स्कूलों को सुरक्षित रखने होंगे। प्रश्न पत्र का पैकेट परीक्षा के दिन संबंधित केंद्र व्यस्थापक, बाह्य केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में ही खुलेगा। यह लाग बुक में भी अंकित होगा। नगर के क्वींस इंटर कालेज में जनपद के बोर्ड परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक और प्रधानाचार्य की बैठक में माध्यमिक शिक्षा परिषद के इन दिशा-निर्देशों से जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश सिंह ने अवगत कराया गया। डीआइओएस ने बताया कि पुस्तिकाओं का विवरण भी रजिस्टर में अंकित हो। उन्होंने नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए निर्देशित करते हुए सभी केंद्रों को तैयारी पूरी कर लेने को कहा। डीआइओएस ने परीक्षा के लिए आने वाले प्रश्न पत्र डबल स्ट्रांग रूम में रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिया।
पुलिस के हवाले होगी प्रश्नों पत्रों की रखवाली
यूपी बोर्ड परीक्षा में प्रश्नों पत्रों की रखवाली पुलिस के हवाले होगी। व्यवस्था इस कदर चाक-चौबंद होगी, जिससे कहीं किसी तरह की कोई गड़बड़ी की आशंका रह ही न पाए। नकल विहीन संपन्न कराने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक विभाग जुट गया है। जिले में कुल 216 केंद्र बनाए गए हैं। संबंधित स्कूलों पर इसे न सिर्फ लाकर में रखा जाएगा, बल्कि 24 घंटे यहां पुलिस की तैनाती रहेगी। उम्मीद है कि अगले सप्ताह प्रश्नपत्र आने शुरू हो जाएंगे। उधर, जिन कर्मचारियों की ड्यूटी बोर्ड परीक्षा में लगाई गई है उनकी उपस्थिति भी लगेगी। नहीं होगी मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति : केंद्र के अंदर किसी भी व्यक्ति को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी। परीक्षा की शुचिता को जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अलावा सचल दल भी तैनात होंगे।
क्या कहते हैं अधिकारी
जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश सिंह ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में जरूरत पड़ने की वजह से बेसिक शिक्षा विभाग से शिक्षकों की मांग की गई है। करीब तीन हजार बेसिक विभाग के शिक्षकों की मदद ली जाएगी।
तीन हजार शिक्षकों की होगी बोर्ड परीक्षा में आवश्यकता
यूपी बोर्ड परीक्षा में तीन हजार परिषदीय शिक्षकों की आवश्यकता पड़ेगी। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को पत्र भेजा जा चुका है। वहां से शिक्षकों की सूची तैयार की जा रही है। परीक्षा के लिए कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों का डाटा भी माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से बोर्ड को भेजा गया है।
बनवा लें पहचान पत्र
केंद्र व्यवस्थापकों को अवगत कराया गया कि सभी केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाएं। निर्देशित किया गया कि सभी कक्ष निरीक्षक पहचान पत्र बनवा लें। ज्ञात हो कि इस बार यूपी बोर्ड ने विद्यार्थियों की सुविधा के लिए भी अभिनव पहल की है। परीक्षार्थियों को परीक्षा की तिथियों का भान रहे इस लिए इस बार प्रवेश पत्र पर ही टाइम टेबल भी देने की तैयारी की है।