Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Assembly Election 2022 : क्‍या आपने मतदान बिरयानी, चुनाव रसमलाई, वोटर केसरिया खीर का जायका लिया

    UP VidhanSabha Chunav 2022 शरद श्रीवास्‍तव पहले भी क्रिकेट और ओलंपिक के जायकों को परोस कर चर्चा बटोर चुके हैं। इस बार पहले मतदान और फ‍िर जलपान की संकल्‍पना संग शरद मतदान की प्रेरणा भी जायकों के साथ पेट ही नहीं मन मस्तिष्‍क में भर रहे हैं।

    By Abhishek SharmaEdited By: Updated: Mon, 14 Feb 2022 01:18 PM (IST)
    Hero Image
    बनारस के शरद श्रीवास्‍तव इस बार चुनावी जायकों को लेकर आए हैं।

    वाराणसी, इंटरनेट डेस्‍क। चुनाव के जायके में नेता और धुरंधर ही नहीं अपने बनारसी जायके भी ताल ठोंके पड़े हैं। जी हां, यकीन न आए तो बनारस चले आइए। यहां पर आपको चुनावी जायका भी मिलेगा और मतदान की प्रेरणा भी मिलेगी। मतदान के लिए भोजन के शौकीनों को प्रेरित करने के लिए फूड कारोबारी शरद श्रीवास्‍तव ने अनोखी जुगत लगाई है। इससे पहले भी शरद क्रिकेट और ओलंपिक के जायकों को परोस कर चर्चा बटोर चुके हैं। इस बार पहले मतदान और फ‍िर जलपान की संकल्‍पना के साथ शरद अपने जायकों के साथ लोगों को मतदान की प्रेरणा भी जायकों के साथ भर रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी के शरद श्रीवास्‍तव जायकों के लिए अनोखे प्रयोग खांटी बनारसी टेस्‍ट के साथ करते रहे हैं। इस बार चुनाव में लोगों को बढ़ चढ़कर हिस्‍सा लेने के लिए भी वह प्रेरित करने के साथ जायकों को मतदान के प्रति उन्‍होंने समर्पित कर दिया है। इस बार मेरा मतदान मेरी पहचान के साथ देशी जायकों के हुनर को भी वह प्रमोट कर रहे हैं। इससे संबंधित पोस्‍टर में राष्‍ट्रहित में मतदान अवश्‍य करने की प्रेरणा भी जायकों के साथ तड़का लगा रही है। शरद श्रीवास्‍तव कहते हैं कि जलपान के बाद ही भारत में अन्‍य काम की परंपरा रही है। लेकिन राष्‍ट्रहित में मतदान कहीं आवश्‍यक है। कहीं जलपान के चक्‍कर में मतदान से वंचित रह गए तो आपको पांच सालों के लिए अपने मनपसंद के उम्‍मीदवार से वंचित रहना पड़ सकता है। ऐसे में जायका लेना अगर जरूरी है तो मतदान उससे कहीं अधिक जरूरी है। 

    मतदान की प्रेरणा भरने के लिए शरद ने अपने विशेष जायकों को पूरी तरह मतदान के लिए समर्पित कर चुके हैं। वाराणसी में अंतिम दौर में मतदान होना है। इस लिहाज से मतदान को प्रेरित करने के लिए शरद ने अपने चर्चित जायकों को मतदान बिरयानी, चुनाव रसमलाई, वोटर केसरिया खीर आदि नाम देकर चुनावी चकल्‍लस के साथ मतदान की प्रेरणा लोगों में जायकों के माध्‍यम से भर रहे हैं। शरद बताते हैं कि बनारसी खानों के मुरीद होते हैं, ऐसे में बनारसी जायकों के साथ लोगों में मतदान की प्रेरणा अगर भरी जाए तो निश्चित ही लोगों के लिए जरूरी कदम होगा। शरद बताते हैं कि चुनाव के दिन तक वह मतदान की प्रेरणा लोगों में भरने के लिए जायकों से मतदान करने की लोगों में प्रेरणा भरते रहेंगे। वह बताते हैं कि कुछ दिनों से शुरू यह प्रयास लोगों के बीच चर्चा में है और लोग जायकों की सौगंध खाकर मतदान करने के लिए अपनी सहमति भी खूब दे रहे हैं।