Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Roadways Buses: राहत या आफत! 16 दिसंबर से बदल जाएगा रोडवेज की एसी बसों का किराया, जानिए कितना रहेगा Fare

    By shravan bharadwajEdited By: Prince Sharma
    Updated: Tue, 05 Dec 2023 07:33 AM (IST)

    UP News यूपी में रोडवेज बसों का किराया बदलने वाला है। इससे कानपुर के लिए टू बाई टू सीटर में 660 व थ्री बाई टू सीटर में 565 रुपये देना होगा। गोरखपुर के लिए टू बाई टू सीटर में 459 एव थ्री बाई टू सीटर में 394 रुपये लगेंगे। इसके अलावा प्रयागराज के लिए टू बाई टू सीटर में 260 और थ्री बाई टू सीटर में 224 रुपये चुकाना होगा।

    Hero Image
    बसों के किराए में 16 दिसंबर से 28 फरवरी 2024 तक छूट प्रदान की जाएगी।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रबंधन ने 16 दिसंबर से एसी बसों का किराया घटाने का निर्णय लिया है। यह निर्णय शीतकाल के दृष्टिगत बसों के लोड फैक्टर को देखते हुए लिया गया है।

    ये रहेगी रेट लिस्ट

    संशोधित किराए के अनुसार वाराणसी से लखनऊ के बीच टू बाई टू सीटर में 630 रुपये और थ्री बाई टू सीटर का 542 रुपये चुकाना होगा। कानपुर के लिए टू बाई टू सीटर में 660 व थ्री बाई टू सीटर में 565 रुपये देना होगा। गोरखपुर के लिए टू बाई टू सीटर में 459 एव थ्री बाई टू सीटर में 394 रुपये लगेंगे। इसके अलावा प्रयागराज के लिए टू बाई टू सीटर में 260 और थ्री बाई टू सीटर में 224 रुपये चुकाना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वातानुकूलित सेवाओं को भी लाभप्रद बनाए जाने के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है। बसों के किराए में 16 दिसंबर से 28 फरवरी 2024 तक छूट प्रदान की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Assembly Election Results 2023: शहरों में और मजबूत हुई भाजपा, गांवों में बढ़ा जनाधार

    यह भी पढ़ें- Uttarkashi Tunnel Rescue: सिल्क्यारा घटना के बाद टनल SOP की कवायद तेज, घटना के सभी पहलुओं के अध्ययन में जुटा आपदा प्रबंधन