Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूनिक डिसेबिलिटी कार्ड 30 जुलाई तक जरूर बना ले, सरकारी सुविधाओं से वंचित हो सकते दिव्यांगजन

    By Saurabh ChakravartyEdited By:
    Updated: Thu, 14 Jul 2022 05:34 PM (IST)

    भारत सरकार दिव्यांगजनों के लिए विशिष्ट पहचान पत्र बनवाया रहा है। यूडीआइडी कार्य दिव्यांगजनों के लिए एक विशिष्ट दिव्यांगता पहचान-पत्र होेगा। दिव्यांगजनों को दिव्यांगजन पेंशन रोडवेज पास रेलवे पास आदि सभी सरकारी सहायता और सुविधा अब यूडीआइडी कार्ड के माध्यम से ही प्रदान की जाएगी।

    Hero Image
    30 जुलाई तक ही बनाया जाएगा दिव्यांगजनों का यूडीआइडी कार्ड

    मीरजापुर, जागरण संवाददाता। विशिष्ट पहचान पत्र यूडीआइडी कार्ड नहीं बनवाने वाले दिव्यांगजन सरकारी सुविधाओं से वंचित हो सकते हैं। हालात यह है कि दिव्यांग पेंशन ले रहे 13864 में से केवल 7913 लाभार्थियों ने ही अभी तक आनलाइन आवेदन किया है, जबकि 5551 लाभार्थियों ने आनलाइन आवेदन ही नहीं किया है। दिव्यांगजन विभाग इन दिनों अभियान चलाकर लाभार्थियों का यूनिक डिसेबिलिटी (यूडी आइडी) कार्ड बनवाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला दिव्यांग जन सशक्तीकरण अधिकारी राजेश सोनकर ने बताया कि भारत सरकार दिव्यांगजनों के लिए विशिष्ट पहचान पत्र बनवाया रहा है। यूडीआइडी कार्य दिव्यांगजनों के लिए एक विशिष्ट दिव्यांगता पहचान-पत्र होेगा। दिव्यांगजनों को दिव्यांगजन पेंशन, रोडवेज पास, रेलवे पास आदि सभी सरकारी सहायता और सुविधा अब यूडीआइडी कार्ड के माध्यम से ही प्रदान की जाएगी।

    सभी सरकारी सहायता प्राप्त करने के लिए सभी दिव्यांगजनों को यूडीआइडी कार्ड 30 जुलाई 2022 तक बनवाना अनिवार्य है। भारत सरकार ने दिव्यांगजनों के लिए विशिष्ट पहचान पत्र बनवाने के संबंध में आनलाइन आवेदन मांगा गया है।

    दिव्यांगजन यूडीआइकार्ड बनवाने के लिए दिव्यांगजन अपने सभी आवश्यक प्रमाण पत्र आधार कार्ड, चिकित्सा प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर के साथ अपने नजदीकी सहज जन सेवा केंद्र (सीएससी) पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अथवा स्वयं वेबसाइट स्वावलंबनकार्ड.जीओवी.इन पर आनलाइन आवेदन करके अपना विशिष्ट पहचान पत्र बनवा सकते हैं। सभी दिव्यांगजन एक सप्ताह में यूडीआईडी कार्ड बनवाने के लिए आनलाइन आवेदन अवश्य करें, जिससे भविष्य में किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। दिव्यांगजन को यूडीआइडी कार्ड बनने में कोई समस्या आने पर तुरन्त अपने सभी कागजात के साथ कार्यालय में संपर्क करें। यूडीआइडी कार्ड बनवाया जाएगा।

    एक नजर

    दिव्यांग पेंशन लाभार्थी : 13864

    आनलाइन आवेदन कर चुके लाभार्थी : 7913 लाभार्थी

    आनलाइन आवेदन नहीं करने वाले लाभार्थी : 5551 लाभार्थी

    यूनिक विकलांगता आईडी कार्ड के लाभ

    1.)दिव्यांग से संबंधित सभी जानकारी एक यूनिक आईडी कार्ड (Unique Disability ID Card) में होगी।

    2.)यह एक बहुउद्देश्य स्मार्ट कार्ड होगा। इससे दिव्यांगों को किसी भी प्रकार का प्रमाण पत्र लेकर नहीं घुमना पड़ेगा।

    3.)इस स्मार्ट कार्ड में ही एक चीप लगी होगी। इसमें दिव्यांग से संबंधित सभी जानकारी होगी।

    इसके लिए दिव्यांग कल्याण विभाग में एक सॉफ्टवेयर सिस्टम लगा है। इसमें एंट्री होते ही संबंधित अधिकारी अप्रूवल कर पोस्ट के माध्यम से संबंधित दिव्यांग के पते पर यूडीआईडी कार्ड भेज देता है।

    4.)लाभार्थियों को संबंधित प्राधिकरण द्वारा उल्लिखित UDID ​​कार्ड की विभिन्न प्रतियां नहीं बनानी होंगी। पाठक की मदद से एक स्वावलंबी प्रदाता को आसानी से डिकोड किया जाएगा।

    5.)कार्ड विकलांग लोगों के लिए सत्यापन और पहचान का एक एकल दस्तावेज होगा और निकट भविष्य में उनके लिए कई लाभ प्राप्त करेगा।

    6.)UDID ​​कार्ड कार्यान्वयन के पदानुक्रम के सभी स्तरों – गांव स्तर, ब्लॉक स्तर, जिला स्तर, राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर लाभार्थी की शारीरिक और वित्तीय प्रगति की ट्रैकिंग में मदद करेगा।