Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीरजापुर में अनियंत्रित ट्रक मकान पर पलटा, दो सगे भाइयों की मौत से घर का चिराग बुझा

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 17 Nov 2021 11:02 AM (IST)

    लालगंज कलवारी घोरावल मार्ग पर बीती मंगलवार की रात खजूरी पहड़ी गांव में मकान पर अनियंत्रित होकर ट्रक पलटने से दो सगे भाइयों रोहित (15) व राहुल (13) पुत्र संजय उर्फ हरिप्रसाद की मकान के मलबे में दब कर मौत हो गई।

    Hero Image
    रोहित (15) व राहुल (13) पुत्रगण संजय उर्फ हरिप्रसाद की मकान के मलबे में दब कर मौत हो गई।

    मीरजापुर, जागरण संवाददाता। लालगंज थाना क्षेत्र के लालगंज कलवारी घोरावल मार्ग पर बीती मंगलवार की रात खजूरी पहड़ी गांव में मकान पर अनियंत्रित होकर ट्रक पलटने से दो सगे भाइयों रोहित (15) व राहुल (13) पुत्रगण संजय उर्फ हरिप्रसाद की मकान के मलबे में दब कर मौत हो गई। रोहित कक्षा आठ व राहुल कक्षा सात का छात्र था। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को हाइड्रा की मदद से मकान पर से हटवाया तब मलबे में फंसे दोनों भाइयों के शव को बाहर निकाला जा सका। मां बाप की यही दो ही संतान थी, दोनों की हुई मौत के बाद घर का चिराग हमेशा के लिए बुझ गया। स्वजन रोते बिलखते रहे दो मासूम भाइयों की मौत से ग्रामीणों में शोक की लहर रही। मौके पर पहुंचने वालों की आंख भी नम हो गई। वहीं जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंचे ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पीएसी को तैनात किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालगंज थाना से दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित लालगंज कलवारी घोरावल मार्ग पर स्थित खजूरी पहड़ी गांव में मंगलवार की रात लगभग साढे बारह के आसपास की यह घटना है। क्षेत्र के कठवार गांव में स्थित राइस मिल से कना लोड कर चौदह चक्का ट्रक जयपुर राजस्थान के लिए जाते समय चालक को झपकी आने के बाद ट्रक का चक्का बाईं पटरी पर उतर गया। पटरी पर डाले गए अंडर ग्राउंड पाइप लाइन में ट्रक का चक्का फंस गया और तीव्र गति होने के कारण नीम चिलबिल आदि के कई पेड़ को रौंदते हुए एक कमरे के पक्के मकान में टकराते हुए पलट गया। जिसमें पढाई कर रहे दोनों सगे भाइयों की मकान के मलबे में दबने से मौत हो गई। इनकी मौत होने से पिता संजय के घर के दोनों ही चिराग बुझ गए। रोहित बापू उपरौध इंटर कालेज में कक्षा आठ का छात्र था। बुधवार को परीक्षा होनी थी उसी तैयारी में वह पढाई कर रहा था, मलबे से निकाले गए शव को देखा गया कि वह रोहित के पेट पर किताब रखा हुआ था। राहुल एमएस पब्लिक स्कूल में कक्षा सात में पढता था।

    ट्रक पलटने की घटना का पता चलते ही मौके पर गश्‍त कर रहे लालगंज थाने के सब इंस्पेक्टर आलोक सिंह सबसे पहले वहां पहुंच गए। उनकी सक्रियता की वजह से ट्रक चालक की जान बच गई और ट्रक भी बच गया। घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने ट्रक चालक की पिटाई शुरु कर दी। जिसे बचाने में दरोगा आलोक सिंह भी जनता के कोपभाजन का शिकार बन गए और लोगों ने उनकी भी पिटाई कर दी। पुलिस के अनुसार ट्रक को भी रात में लोग फूंकने की तैयारी में थे। घटना के बाद सीओ उमा शंकर सिंह, प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार सिंह मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। स्थिति को नाजुक देख एक ट्रक पीएसी को भी बुला लिया गया।

    हिरासत में लिए गए ट्रक चालक मनोहर यादव पुत्र रमेश यादव निवासी बरही थाना मरदह गाजीपुर ने बताया कि कठवार गांव में स्थित एक राइस मिल से कना लोड कर जयपुर राजस्थान जा रहा था। पुलिस ने बुधवार को सुबह काफी मशक्कत के बाद दोनो भाइयों के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। घटनास्थल पर पहुंचे एसडीएम वीएन सिंह ने स्वजनों को संवेदना प्रकट करते हुए हर संभव सरकारी सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी उमा शंकर सिंह ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है। शांति व्यवस्था के लिए मौके पर पुलिस पीएसी तैनात है।