Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपावली और छठ पूजा में भीड़ का दबाव कम करेगी उधना-छपरा स्पेशल ट्रेन, कोविड-19 के मानकों का करना होगा पालन

    By Saurabh ChakravartyEdited By:
    Updated: Wed, 03 Nov 2021 07:43 PM (IST)

    आगामी पूजा त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से 09195/09196 उधना-छपरा-उधना सुपरफाट साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचलन किया जा रहा है। यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

    Hero Image
    दीपावली और छठ पूजा में भीड़ का दबाव कम करेगी उधना-छपरा स्पेशल ट्रेन

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। आगामी पूजा त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से 09195/09196 उधना-छपरा-उधना सुपरफाट साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचलन किया जा रहा है। इस गाड़ी के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।  09195 उधना-छपरा सुपरफास्ट साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी पांच एवं 12 नवम्बर को उधना से 08.35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन नन्दूरवार से 10.50 बजे, भुसावल से 13.35 बजे, इटारसी से 18.25 बजे, जबलपुर से 22.10 बजे, कटनी से 23.35 बजे, दूसरे दिन सतना से 00.55 बजे, प्रयागराज से 05.10 बजे, ज्ञानपुर रोड से 06.20 बजे, बनारस से 07.25 बजे, वाराणसी 07.50 बजे, गाजीपुर सिटी से 09.05 बजे तथा बलिया से 10.35 बजे छूटकर छपरा 13.10 बजे पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वापसी यात्रा में 09196 छपरा-उधना सुपरफास्ट साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 06 एवं 13 नवम्बर, 2021 को दिन शनिवार को छपरा से 15.20 बजे प्रस्थान कर बलिया से 16.50 बजे, गाजीपुर सिटी से 18.05 बजे, वाराणसी से 19.50 बजे, बनारस से 20.05 बजे, ज्ञानपुर रोड से 20.46 बजे, प्रयागराज से 22.40 बजे, दूसरे दिन सतना से 02.45 बजे, कटनी से 04.05 बजे, जबलपुर से 06.05 बजे, इटारसी 09.35 बजे, भुसावल से 14.20 बजे, तथा नन्दूरवार से 17.55 बजे छूटकर उधना 21.05 बजे पहुंचेगी।

    इस विशेष गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो, शयनयान श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार, एसएलआरडी के दो कोचों सहित कुल 21 कोच लगेंगे।

    पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक रामश्रय पांडेय ने यात्रियों से अपील की है। कहा कि ट्रेन में ज्वलंत पदार्थ लेकर यात्रा न करें। रेल परिसर और ट्रेन को साफ सुथरा बनाए रखे।

    दादर- गोरखपुर स्पेशल ट्रेन से 13 पेटी अनाधिकृत पानी की बोतल बरामद

    दादर से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन संख्या 05018 काशी दादर स्पेशल के वातानुकूलित कोच संख्या बी- 1 से आरपीएफ ने 13 पेटी अनाधिकृत पानी की बोतल बरामद किया।

    काशी दादर के कोच संख्या बी- 1 में रखे पानी की बोतल की सूचना मिलने पर आरपीएफ टीम ने ट्रेन के कैंट स्टेशन पहुंचने पर जांच किया। जिसमें सीट के नीचे रखा गया पानी बरामद किया गया। ज्ञात हो कि रेलवे स्टेशनों से लगायात ट्रेनों में रेल नीर बेचना अधिकृत है। बावजूद इसके चोरी छिपे अवैध वेंडर ट्रेनों में अन्य कंपनियों की पानी की बोतल बेंचते हैं समय समय पर आरपीएफ की ओर से जांच कर ऐसे वेंडरों की धड़पकड़ की जाती है। पांच दिन पूर्व भी अनाधिकृत पानी की बोतल बरामद किया गया था।