Varanasi News: प्राइमरी स्कूल के लिए निकली दो मासूम बच्चियां लापता, मुकदमा दर्ज
UP Varanasi News | UP News | वाराणसी के रूपापुर गाँव से दो मासूम बच्चियां रहस्यमय ढंग से गायब हो गईं। दोनों ननिहाल में रहकर प्राथमिक विद्यालय में पढ़ती थीं। वे स्कूल जाने के लिए निकली थीं लेकिन विद्यालय नहीं पहुंची। मामा अशोक सेठ ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। रूपापुर गांव से शुक्रवार को दो बच्चियां रहस्मय ढंग से गायब हो गईं। दोनों बच्चियां ननिहाल में रह रही थीं और घर से स्कूल जाने के लिए निकली थीं। मामा अशोक सेठ ने घटना के बाबत थाने में केस दर्ज कराया है।
जौनपुर जिले के नेवढ़िया गांव निवासी अशोक सेठ अपनी मां दुर्गावती देवी संग रूपापुर में किराए के मकान में रहती हैं। रूपापुर निवासी मनमोहन की पुत्री और भदोही जिले के गेगराव (महाराजगंज) निवासी संतोष सेठ की पुत्री बच्चियां अपनी नानी दुर्गावती व मामा अशोक के साथ रहकर रूपापुर चौराहा स्थित प्राथमिक विद्यालय में क्रमशः कक्षा तीन व कक्षा दो में पढ़ती हैं।
शुक्रवार की सुबह दोनों बच्चियां बैग लेकर स्कूल के लिए निकली और स्कूल तक पहुंचने के बाद अंदर प्रवेश न कर रहस्यमयढंग से गायब हो गयी।तमन्ना की मां सुनीता को साथ लेकर मां दुर्गावती दवा लेने के लिए चली गयी थी।दवा लेकर सांयकाल वापस घर लौटी तो दोनों बच्चियां को न देख सन्न रह गयी। स्वजन खोजबीन के बाद परेशान होकर देररात में यूपी डायल 112 पर बच्चियों के गायब होने की सूचना दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।