वाराणसी में रोप-वे के दो टॉवर बनकर हुए तैयार, इस जगह बनने लगा प्लेटफॉर्म; यहां से होकर गुजरेगी लाइन
देश की पहली अर्बन रोप-वे ट्रांसपोर्ट सुविधा को धरातल पर उतारने की तैयारी है। सिगरा से रथयात्रा के बीच दो टावर स्थापित हो चुके हैं आगे का तीसरा टावर बाद में लगेगा। पहले चरण में कैंट से रथयात्रा के मध्य कुल 18 टावर बनने हैं। अब विद्यापीठ रोप वे स्टेशन को अंतिम रूप देने की कोशिश है। रोप वे प्लेटफार्म बनना शुरू हुआ है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। देश की पहली अर्बन रोप-वे ट्रांसपोर्ट सुविधा को धरातल पर उतारने की तैयारी है। सिगरा से रथयात्रा के बीच दो टावर स्थापित हो चुके हैं, आगे का तीसरा टावर बाद में लगेगा। पहले चरण में कैंट से रथयात्रा के मध्य कुल 18 टावर बनने हैं। अब विद्यापीठ रोप वे स्टेशन को अंतिम रूप देने की कोशिश है। रोप वे प्लेटफार्म बनना शुरू हुआ है।
इसे भी पढ़ें: गैंगस्टर मामले में सांसद अतुल राय ने किया सरेंडर, भेजे गए जेल; बताया जान का खतरा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।