Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सोनभद्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बालिका सहित दो की मौत, एक की हालत गंभीर

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 04 Jul 2021 12:10 PM (IST)

    बीजपुर व म्योरपुर थाना क्षेत्रों में शनिवार की देर शाम हुए वज्रपात से बालिका सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक महिला झुलस गई। बीजपुर के जरहां ग्राम पंचायत में बेटी की मौत हुई है जबकि मां झुलस गई।

    Hero Image
    म्योरपुर के परनी में खेत में कार्य के दौरान किसान ने दम तोड़ दिया।

    जागरण संवाददाता, सोनभद्र। बीजपुर व म्योरपुर थाना क्षेत्रों में शनिवार की देर शाम हुए वज्रपात से बालिका सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक महिला झुलस गई। बीजपुर के जरहां ग्राम पंचायत में बेटी की मौत हुई है जबकि मां झुलस गई। म्योरपुर के परनी में खेत में कार्य के दौरान किसान ने दम तोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीजपुर थाना क्षेत्र के जरहां ग्राम पंचायत के टेढ़ीनावा टोले में शनिवार की देर शाम आकाशीय बिजली गिरने से सीमा (12) पुत्री शिवमंगल की मौत हो गई जबकि उसकी मां सीता देवी (26) गंभीर रूप से झुलस गई। कहा जा रहा है कि उक्त गांव की सीता देवी अपनी पुत्री सीमा के साथ घर के दरवाजे के पास बैठी थीं। अचानक तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली पास में ही गिरी। जिससे सीमा की मौके पर ही मौत हो गई और सीता देवी झुलस गईं। सीता की हालत गंभीर होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

    दूसरी घटना म्योरपुर थाना के ग्राम पंचायत परनी में शनिवार की देर शाम की है। परनी गांव निवासी सुलीन गोंड़ (18) पुत्र रामसिंह खेत में काम कर रहा था। थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सुलीन घर से कुछ दूर खेत में काम कर रहा था। उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दोनों शवों का पोस्टमार्टम रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में कराया गया है।