सोनभद्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बालिका सहित दो की मौत, एक की हालत गंभीर
बीजपुर व म्योरपुर थाना क्षेत्रों में शनिवार की देर शाम हुए वज्रपात से बालिका सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक महिला झुलस गई। बीजपुर के जरहां ग्राम पंचायत में बेटी की मौत हुई है जबकि मां झुलस गई।

जागरण संवाददाता, सोनभद्र। बीजपुर व म्योरपुर थाना क्षेत्रों में शनिवार की देर शाम हुए वज्रपात से बालिका सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक महिला झुलस गई। बीजपुर के जरहां ग्राम पंचायत में बेटी की मौत हुई है जबकि मां झुलस गई। म्योरपुर के परनी में खेत में कार्य के दौरान किसान ने दम तोड़ दिया।
बीजपुर थाना क्षेत्र के जरहां ग्राम पंचायत के टेढ़ीनावा टोले में शनिवार की देर शाम आकाशीय बिजली गिरने से सीमा (12) पुत्री शिवमंगल की मौत हो गई जबकि उसकी मां सीता देवी (26) गंभीर रूप से झुलस गई। कहा जा रहा है कि उक्त गांव की सीता देवी अपनी पुत्री सीमा के साथ घर के दरवाजे के पास बैठी थीं। अचानक तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली पास में ही गिरी। जिससे सीमा की मौके पर ही मौत हो गई और सीता देवी झुलस गईं। सीता की हालत गंभीर होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
दूसरी घटना म्योरपुर थाना के ग्राम पंचायत परनी में शनिवार की देर शाम की है। परनी गांव निवासी सुलीन गोंड़ (18) पुत्र रामसिंह खेत में काम कर रहा था। थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सुलीन घर से कुछ दूर खेत में काम कर रहा था। उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दोनों शवों का पोस्टमार्टम रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में कराया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।