Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मऊ में बारिश के बाद कच्चा मकान गिरने से दो लोगों की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 21 Jul 2021 11:55 AM (IST)

    कोतवाली मोहम्‍मदाबाद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत धार शहर तेलिया पूरा चौहान बस्ती में मंगलवार की रात्रि तीन कच्चा मकान अचानक भरभरा कर गिर गया। हादसे में टूअरी देवी (69) पत्नी चौथी चौहान और श्रद्धा चौहान (9) पुत्री बबलू चौहान की मकान के मलबे में दबकर मौत हो गई।

    Hero Image
    तेलिया पूरा चौहान बस्ती में मंगलवार की रात्रि तीन कच्चा मकान अचानक भरभरा कर गिर गया।

    मऊ, जागरण संवाददाता। कोतवाली मोहम्‍मदाबाद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत धार शहर तेलिया पूरा चौहान बस्ती में मंगलवार की रात्रि तीन कच्चा मकान अचानक भरभरा कर गिर गया। हादसे में टूअरी देवी (69) पत्नी चौथी चौहान और श्रद्धा चौहान (9) पुत्री बबलू चौहान की मकान के मलबे में दबकर मौत हो गई। वहीं हादसे में बबलू चौहान पुत्र चौथी चौहान, पुष्पा चौहान पत्नी बबलू चौहान, आराध्या चौहान पुत्री बबलू चौहान, गोलू चौहान पुत्र बबलू चौहान सहित कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इसमें बबलू चौहान की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिजनों के अनुसार मंगलवार की आधी रात को सभी भोजन करके सो रहे थे। इस दौरान अचानक तीन कच्‍चा मकान भरभराकर गिर पड़ा। जिसकी वजह से घर में सो रहे कई लोग दब गए। घर गिरने की जानकारी होने के बाद आनन फानन पड़ोसियों के सहयोग से सभी को नीचे से निकाला गया। इसमें बुजर्ग महिला और एक बच्‍ची की मौत हो गई। वहीं परिवार के अन्‍य सदस्‍य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसकी वजह से सभी को रात में ही लोगों के सहयोग से अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। 

    पड़ोसिया के अनुसार कच्‍चा मकान बारिश होने के बाद से ही नम हो गया था। नम होने के बाद धीरे - धीरे मिट्टी की दीवारें भी बैठने लगी थीं। लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि हादसा इतना गंभीर होगा। वहीं जानकारी होने के बाद मौके पर पुलिस कर्मी भी पहुंचे और हालात का जायजा लिया। वहीं घायलों में बबलू चौहान की हालत चिकित्‍सकों ने अधिक गंभीर बताई है। हादसे की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंचे लोगों के अनुसार घर गिरने के बाद मौके पर खूब चीख पुकार मची हुई थी। आनन फानन लोगों के सहयोग से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दबे हुए लोगों को निकाला गया। 

    वहीं बुधवार की सुबह हादसे की जानकारी पर नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाल नीरज पाठक भी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। नायब तहसीलदार मऊ संत विजय ने मलबे में दबकर हुई दो मौत एवं तीन अन्‍य घायलों के बारे में बताया कि शासन से आर्थिक सहायता हेतु रिपोर्ट तैयार कर भेजी जा रही है।