Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीरजापुर में डायरिया के कारण दो बच्‍चों की मौत, हलिया के दलित बस्ती में चौदह लोग बीमार

    By Saurabh ChakravartyEdited By:
    Updated: Fri, 15 Jul 2022 06:24 PM (IST)

    मीरजापुर में डायरिया की चपेट में आने से दो बालकों की मौत हो गई जबकि चौदह से अधिक लोग बीमार हो गए। जिन मरीजों की हालत गंभीर है उनको पीएचसी हलिया में भर्ती कराने का निर्देश दिया गया है।

    Hero Image
    मीरजापुर में कोलहा मजरा के दलित बस्ती में पहुंचकर मृत बालकों के परिवार से जानकारी लेते सीएमओ डा. राजेंद्र प्रसाद

    मीरजापुर, जागरण संवाददाता : हलिया क्षेत्र के नौगंवा ग्राम पंचायत के कोलहा मजरा के दलित बस्ती में गुरुवार की रात डायरिया की चपेट में आने से दो बालकों की मौत हो गई जबकि चौदह से अधिक लोग बीमार हो गए। इसकी खबर लगते ही प्रधान ने घटना की जानकारी सीएमओ राजेंद्र प्रसाद को दी। सीएमओ ने डिप्टी सीएमओ डा. बीके भारती व टीम को मौके पर भेजा और उपचार शुरू हुई। जिन मरीजों की हालत गंभीर है, उनको पीएचसी हलिया में भर्ती कराने का निर्देश दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव के लोगों ने बताया कि कोलहा मजरा के लोग गुरुवार की रात खाना खाने के बाद कुएं का पानी पीकर सोए थे। देर रात नन्हकू का 11 वर्षीय पुत्र विनय कुमार व आत्माराम के 9 वर्षीय पुत्र राहुल को उल्टी-दस्त होने लगी। देखते ही देखते गांव के 14 लोग और डायरिया की चपेट में आ गए। यह देख उनके स्वजन स्थानीय डाक्टरों को बुलाकर सभी का इलाज घर कराने लगे, लेकिन किसी की हालत में सुधार नहीं हुआ।

    देर रात नन्हकू व राहुल की मौत हो गई। वहीं चौदह लोगों की भी हालत गंभीर होने लगी। इसके बाद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवसागर पाल ने शुक्रवार को डायरिया फैलने की जानकारी सीएमओ डा. राजेंद्र प्रसाद को दी तो उन्होंने डिप्टी सीएमओ डा. वीके भारती व जिला संक्रमक सेल की टीम को मौके पर भेजा। टीम ने गांव में पहुुंचकर उपचार शुरू किया।

    इनकी हालत बिगड़ी

    25 वर्षीय रीना पत्नी देवदास, 18 वर्षीय रन्नो पुत्री देवता , 15 वर्षीय अनीता, 15 वर्षीय नीता, 63 वर्षीय कैरी, 24 वर्षीय सुनील, 17 वर्षीय राजेश, 18 वर्षीय रामधनी, 20 वर्षीय मीरा, 16 वर्षीय करीना, 15 वर्षीय संजू, 19 वर्षीय कुसुम, 18 वर्षीय विकेश, 23 वर्षीय शैलेश का कूप से पानी पीने पर हालत बिगड़ गई। गांव में ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इनका उपचार शुरु कर दिया।

    डाक्टरों के मुताबिक सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है। शुक्रवार की दोपहर सीएमओ डा. राजेंद्र प्रसाद भी मौके पर पहुंचे और पीडितों के उपचार के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बेहतर उपचार के लिए प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अभिषेक जायसवाल को निर्देश दिया।

    पानी का सैंपल जांच के लिए भेजा

    दलित बस्ती के लोगों का कहना है कि कूप का पानी पीने से उनकी हालत बिगड़ी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम कूप की पानी की जांच के लिए सैंपल लिया है। दलित बस्ती में कोई हैंडपंप मौजूद नहीं है। वहीं पानी का सेवन करने से लोगों रोक दिया गया है।

    मौत के बाद जागा प्रशासन, पहुंचाया टैंकर से पानी

    डायरिया से मौत के बाद विकास विभाग सक्रिय हुआ और तत्काल बस्ती में टैंकर के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति शुरु कराया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों को जागरूक करते हुए दवा का वितरण किया है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अभिषेक जायसवाल ने बताया कि कूप का दूषित पानी पाने से डायरिया की चपेट आए दो बालकों की मौत हुई है। अन्य मरीजों का उपचार गांव में ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया जा रहा है। हालत सामान्य है।