Varanasi News: नौकरी दिलाने के नाम पर हड़प लिए आठ लाख रुपये, दो आरोपी गिरफ्तार कर भेजे गए जेल
कपसेठी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने युवक से शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 8 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। आरोपियों ने जाली दस्तावेज और नियुक्ति पत्र का इस्तेमाल किया था। शिकायतकर्ता शिव कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों ने उनके भाई को नौकरी दिलाने का वादा किया था लेकिन नियुक्ति पत्र फर्जी निकला। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जागरण संवाददाता, सेवापुरी। कपसेठी पुलिस ने कूटरचित दस्तावेज के माध्यम से फर्जी नियुक्ति पत्र देकर शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से आठ लाख रुपये लेकर उसे हड़पने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना क्षेत्र के दिलावलपुर गांव निवासी शिव कुमार सिंह पुत्र चंद्रशेखर सिंह ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया था। उसने कहा था कि आरोपित अनुज कुमार सिंह पुत्र रमाशंकर सिंह निवासी बखरियां मंगलपुर थाना लोहता व शरद कुमार तिवारी पुत्र उपेंद्र तिवारी सोनसपुर पाली थाना मड़ियाहू जौनपुर ने मुझे विश्वास में लेकर मेरे भाई हर्षित सिंह को बलभद्र इंटर कॉलेज पाली सुभाषपुर जौनपुर में बाबू के पद पर नौकरी दिलवाने की बात कर उक्त धनराशि को हड़प लिया।
आरोपितों ने फर्जी नियुक्ति पत्र दिया था जिसे लेकर जब हम उक्त कालेज पहुंचे तो पता चला कि नियुक्ति पत्र फर्जी है। इस मामले में कपसेठी थाने में दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
साक्ष्य संकलन के बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मटुका गेट व कुरु तिराहे पर छापा मारकर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।