ट्रक लुटेरों से मुठभेड़ के दौरान बड़ागांव पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार, दो घायल
बड़ागांव पुलिस और ट्रक लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें दो लुटेरों के पैर में गोली लगी। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। मुखबिर से सूचना मिलने पर हरहुआ कोइराजपुर अंडरपास के पास चेकिंग शुरू की गई। संदिग्ध वाहन सवार पुलिस को देखकर भागने लगे और पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। देर रात ट्रक लुटेरों के साथ बड़ागांव पुलिस की मुठभेड़ होने के दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई। बड़ागांव पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस मुठभेड़ के के साथ ही तीन अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं। बड़ागांव पुलिस ने बस बाबत बताया कि उनको मुखबिर से सूचना मिली कि एक चार पहिया वाहन से हरहुआ की ओर तेजगति से आ रही है जो संदिग्ध लग रही है।
यह भी पढ़ें : LIVE PM Modi And Mauritius Pm In Kashi : पीएम नरेन्द्र मोदी पहुंचे काशी, मॉरीशस के प्रधानमंत्री संग ताज होटल में की मुलाकात
वहीं इस बाबत सूचना मिलने पर पुलिस ने हरहुआ कोइराजपुर अंडरपास पर चेकिंग शुरू की थी। इसी दौरान उक्त संदिग्ध वाहन सवार पुलिस देख सर्विस लेन की ओर मुड गये और रिंग रोड की ओर भागने लगे।
यह भी पढ़ें : बीएचयू की छात्रा रहीं सुशीला कार्की बनेंगी नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री, रह चुकी हैं नेपाल की पूर्व मुख्य न्यायाधीश
वहीं सड़क के किनारे बालू से टकराकर वाहन रुक गया। वाहन से तीन लोग उतरकर खेत को ओर भागते समय पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे। वहीं पुलिस की जबाबी फायरिंग में दोनों लोग के पैर में गोली लगी और तीसरे साथी को पुलिस ने दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया। घायलों को पुलिस उपचार के लिए भेजा गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद गुरफान निवासी कसेरुआ रानीगंज प्रतापगढ़, दीपक सिंह मेहदौरी प्रतापगढ़,तौकीर प्रतापगढ़ उक्त तीनों रात में हाइवे पर ट्रकों को निशाना बनाकर लूटपाट करने है।
गिरफ्तार अभियुक्त गुरफान पर गैंगस्टर सहित 20 मुकदमे हैंं। इनके पास से बरामद सामान चार पहिया वाहन सहित दो असलहा मोबाइल बरामद हुआ है।
यह भी पढ़ें : Mauritius PM In Kashi : मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम पहुंचे काशी, राज्यपाल ने किया स्वागत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।