UP News: ट्रक से टकराने पर चालक को अगवा कर ले गए कार सवार, गोरखपुर ले जाकर इस शर्त पर छोड़ा
वाराणसी के रोहनिया में एक ट्रक ड्राइवर के अपहरण और लूट का मामला सामने आया है। आरोप है कि कार सवारों ने ट्रक से टक्कर के बाद ड्राइवर वकील यादव को अगवा कर लिया और साढ़े तीन लाख रुपये लूट लिए। साथ ही ड्राइवर से जबरन 20 हजार रुपये ट्रांसफर कराए गए और फिरौती की मांग की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संवाद सहयोगी जागरण , रोहनिया। ट्रक से कार टकराने पर कार सवार ट्रक चालक को अगवा कर ले गए। उससे जबरन रुपये ट्रांसफर करा लिया और रुपयों की मांग कर रहे हैं। ट्रक मालिक का आरोप है कि कार सवारों ने ट्रक में रखे साढ़े तीन हजार रुपये भी लूट ले गए। सोनभद्र के ओबरा के रहने वाले उमेश कुमार राय ने पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई।
बताया कि उनका चालक वकील यादव ट्रक को लेकर बलिया से सोनभद्र जा रहा था। राजातालाब के पास मोड़ पर अर्टिगा कार ट्रक से टकरा गई गई। इस पर कार सवार आक्रोशित हो गए। ट्रक रोकने के बाद चालक के साथ गाली गलौज करते हुए ट्रक में रखा साढ़े तीन लाख रुपये लूट लिए।
विरोध करने पर वकील यादव को जबरदस्ती कार में बैठाकर गोरखपुर अगवा कर ले गए। ट्रक मालिक को चालक के मोबाइल से बात करके एक लाख 20 हजार मांग रहे थे। चालक से जबरन 20 हजार रुपये ट्रांसफर भी करा लिया।
पुलिस कमिश्नर के आदेश पर रोहनिया पुलिस सक्रिय हुई। ट्रक चालक को अगवा करने वालों को भी पता लगा लिया। घटना स्थल राजातालाब क्षेत्र में होने की वजह से ट्रक चालक को मुकदमा दर्ज करने के लिए वहां भेज दिया। वहीं कार सवारों भी थाने पहुंचकर अपना पक्ष रखा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।