Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजीपुर में युवक के फोन से परेशान किशोरी ने की खुदकुशी, फोन पर करता था अश्‍लील बातें

    By Abhishek sharmaEdited By:
    Updated: Sat, 06 Feb 2021 08:11 PM (IST)

    प्रताडि़त किए जाने से आजिज आकर सिधरा गांव की एक किशोरी ने शुक्रवार की रात संदिग्ध परिस्थिति में विषाक्त पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। किशोरी के चाचा ने ग ...और पढ़ें

    Hero Image
    रोशनी राजभर (16) ने शुक्रवार की रात संदिग्ध परिस्थिति में विषाक्त पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली।

    गाजीपुर, जेएनएन। युवक द्वारा प्रताडि़त किए जाने से आजिज आकर सिधरा गांव की एक किशोरी ने शुक्रवार की रात संदिग्ध परिस्थिति में विषाक्त पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। किशोरी के चाचा ने गांव के ही युवक सूरज राजभर के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा कायम कराया है। पुलिस युवक की खोजबीन में जुट गई है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिधरा गांव क्षेत्र के निवासी परिवार के साथ मुंबई में रहते थे। वैश्विक महामारी कोरोना शुरू हुई तो वे परिवार के साथ घर आ गए। माहौल सामान्य हुआ तो वे अकेले ही मुंबई चले गए। घर पर उनकी पत्नी दो बेटियों व एक बेटे के साथ रहती हैं। आरोप है कि बड़ी बेटी को गांव के ही युवक सूरज राजभर कुछ दिन पहले बार-बार फोनकर परेशान करता था। इसका पता घरवालों को चला तो उन्होंने सूरज के घर पहुंचकर समझाया और मामला शांत हो गया। रात में सूरज ने पुन: उसे फोन किया और उल्टी-सीधी बातें करने लगा। उसकी बातों से परेशान होकर किशोरी रोने लगी। उसे रोता देख घरवालों ने कारण पूछा तो उसने बताया। मामला जानकर घरवाले आक्रोशित हो गए और युवक के घर पहुंच गए। इधर, किशोरी ने विषाक्त पदार्थ खा लिया।

    घरवाले आए तो किशोरी अचेत पड़ी थी। आनन-फानन उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, यहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। रोशनी की मौत का पता चलते ही घर पर कोहराम मच गया। मां, छोटी बहन व भाई के अलावा स्वजनों के करुण-क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया। कोतवाल रविंद्रभूषण मौर्य ने बताया कि मृतका के चाचा की तहरीर पर मुकदमा कायम कर लिया गया है। आरोपित युवक की खोजबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। 

    मनबढ़ सूरज से ग्रामीण परेशान

    सूरज मनबढ़ किस्म का युवक है। वह घर पर ही रहता है और उल्टी-सीधी हरकते किया करता है। किशोरी लाकडाउन के समय घर आई तभी से वह रोशनी के पीछे पड़ा था, लेकिन रोशनी ध्यान नहीं देती थी। किसी तरह से उसने किशोरी का नाम पता किया और फोन कर परेशान करने लगा। ग्रामीणों की माने तो किशोरी अपने काम से काम रहती थी। उधर, ग्रामीणों का कहना है कि किशोरी काफी सीधी थी और झगड़े से दूर रहती थी। रात में उसने घरवालों को सूरज के फोन के बारे में बताया तो घरवाले आक्रोशित हो गए और सूरज के घर पहुंच गए। ग्रामीणों की मानें तो तेज आवाज में दोनों परिवारों में बहस होने लगी। झगड़ा बढ़ जाएगा और नाम बदनाम होगा शायद इस डर से किशोरी ने यह कदम उठाया होगा।