Varanasi Road Accident: अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, पेंटर की मौत
वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में पेंटर अंकित राजभर की मौत हो गई। जगतपुर के पास एक अज्ञात ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। चचेरे भाई लकी राजभर घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जागरण संवाददाता, रोहनिया। थाना क्षेत्र के मोहनसराय चौकी अंतर्गत जगतपुर के पास बुधवार की देर रात तेज रफ्तार जा रही अज्ञात ट्रक चालक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल पेंटर अंकित राजभर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में चचेरे भाई लकी राजभर को हल्की चोटें आईं।
घायल लकी की सूचना पर मौके पर ग्राम प्रधान राजेश कुमार के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं अंकित की मौत की खबर लगते ही स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल था।
मृतक के पिता राजकुमार राजभर ने बताया कि वे मूलरूप से ग्राम मड़ांव थाना रोहनिया के मूल निवासी हैं। रात में बेटा अंकित और भाई का लड़का लकी राजभर बाइक से मोहनसराय कुछ काम से गए थे। वहां से लौटते समय हादसे का शिकार हो गए।
चौकी प्रभारी मोहनसराय धर्मेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता राजकुमार की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। मृतक दो भाइयों में छोटा था और पेंटिंग का काम करता था। पिता राजगीर मिस्त्री हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।