Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP Accident: वाराणसी में हाईवे पर खड़े ट्रेलर में भिड़ी दूध लदी डीसीएम, चालक की मौत... तीन लोग घायल

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 10:21 AM (IST)

    UP Varanasi Accident | वाराणसी के रखौना गांव के पास हाईवे पर खड़े ट्रेलर में दूध से लदी डीसीएम टकरा गई जिससे चालक आलोक यादव की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। मृतक मैनपुरी का रहने वाला था और कानपुर से दूध लेकर वाराणसी आ रहा था। ग्रामीणों ने एनएचएआई और पुलिस पर रात्रि गश्त न करने का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    हाईवे पर खड़े ट्रेलर में भिड़ी दूध लदी डीसीएम, चालक की मौत।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। रखौना गांव के पास हाईवे पर सोमवार को तड़के करीब पांच बजे खड़े ट्रेलर के पिछले हिस्से में तेज रफ्तार डीसीएम जा भिड़ी।हादसे में डीसीएम (दुग्ध वाहन) चालक आलोक यादव (28) की मौत हो गयी।डीसीएम में सवार तीन अन्य घायल हो गए।चालक के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैनपुरी जिले के बिसवा निवासी आलोक यादव डीसीएम पर कानपुर से नमस्ते इंडिया कंपनी का दूध लादकर वाराणसी आ रहा था।डीसीएम के केबिन में कानपुर के शिवराजपुर व काकूपुर निवासी दूध कंपनी से जुड़े शिवम राठौर, गजेंद्र राठौर व गौरव नामक तीन युवक भी सवार रहे।मिर्जामुराद थानांतर्गत रखौना रिंगरोड़ के निकट हाईवे पर टायर फटने के कारण खड़े गिट्टी लदे ट्रेलर का अंधेरे में आभास न मिलने के कारण तेज रफ्तार दुग्ध वाहन उसके पिछले हिस्से में जा टकराई।

    टक्कर इतनी जबरदस्त रही कि डीसीएम के अगले हिस्से का परखचा उड़ गया।चालक की केबिन में दबकर मौत हो गयी।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दुग्ध वाहन डीसीएम के केबिन में फंसे चालक के शव को बाहर निकलवाने के साथ ही अन्य घायलो को समीप के अस्पताल में भेजकर उपचार कराया।

    दोनों वाहनों को पुलिस कब्जे में ले ली हैं।ग्रामीणों का आरोप हैं कि एनएचएआई व पुलिस द्वारा रात्रि में हाईवे पर पेट्रोलिंग न करने के कारण हादसे हो रहे हैं।हाईवे पर खराब वाहनो के पीछे रिफ्लेक्टर व कोई बैरियर लगा दिया जाए तो इस तरह के हादसे रोके जा सकते हैं।

    कछवांरोड से राजातालाब तक हादसे को दावत देते हाईवे पर खड़े ट्रक

    कछवांरोड से लगायत राजातालाब तक एनएच 19 काशी-प्रयागराज मार्ग के दोनों ओर हाईवे पर ढाबा, कंपनी, पंप व सब्जीमंडी के सामने बेतरकीब ढंग से खड़े ट्रको के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।कार, ट्रक व बाइक सवार हादसे का शिकार होकर असमय काल के गाल में समां जा रहे हैं।

    इसके बावजूद स्थानीय पुलिस व यातायात विभाग द्वारा हाईवे पर इन खड़े ट्रको पर ध्यान नही दिया जाता।जिससे ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश भी व्याप्त हैं।पुलिस द्वारा इन ट्रको को न हटवाया जाना भी आमजन में चर्चा का विषय बना रहता हैं।

    इतना ही नहीं जब खजुरी चौकी व कछवांरोड़ पुलिस चौकी के सामने खड़े वाहन पुलिस को नजर नही आते तो अन्य स्थानों पर खड़े वाहनो को हटवाने की क्या उम्मीद की जाय।ट्रको की वजह से न जाने कितने परिवार व खुशियां उजड़ गयी।हाईवे किनारे दोनों ओर सर्विस रोड बने हैं, इसके बावजूद ट्रको को हाईवे पर ही खड़ा किया जाता हैं।

    ब्लैक स्पाट- हाईवे पर बिहड़ा, तमाचाबाद, चित्रसेनपुर, खोचवां, रूपापुर, डंगहरिया, खजुरी, रखौना, मेंहदीगंज, भिखारीपुर में सबसे अधिक दुर्घटनाएं होती हैं।