Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varanasi News: गंगा में स्नान के दौरान हादसा, दोस्त को बचाने में डूबा देवरिया का छात्र

    Updated: Thu, 29 May 2025 02:18 PM (IST)

    वाराणसी के कोदोपुर घाट पर गंगा में स्नान करते समय देवरिया के एक छात्र श्रेयांस सिंह की डूबने से मौत हो गई। वह अपने दोस्त अभिराज को बचाने की कोशिश कर र ...और पढ़ें

    Hero Image
    गंगा में डूबने से मृत श्रेयांस (फाइल फोटो)

    संवाद सहयोगी जागरण रामनगर। दोस्त को बचाने में देवरिया का रहने वाला श्रेयांस सिंह (17 वर्ष) डूब गया। स्थानीय नाविकों ने अभिराज पासवान बचा लिया।

    देवरिया सलेमपुर के रहने वाले कक्षा 12वीं के छात्र श्रेयांस सिंह, अभिराज अपने चार अन्य दोस्तों के साथ वाराणसी घूमने आए थे। बुधवार की सुबह सभी अस्सी घाट से नाव में सवार होकर गंगा पार कोदोपुर घाट पर घूमने आये। इसी दौरान सभी छात्रों ने गंगा स्नान का मन बनाया और पानी में उतर गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहाने के दौरान अभिराज गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसकी चीख-पुकार सुनकर पास ही मौजूद श्रेयांस उसे बचाने के लिए आगे बढ़ा लेकिन वह भी गहरे पानी में जाने से डूबने लगा। यह देखकर वहां मौजूद जल पुलिस के जवान व स्थानीय नाविक सनी, अजय व राकेश ने गंगा में छलांग लगा दी।

    अभिराज को तो तुरंत ही पानी से बाहर निकाल लिया लेकिन श्रेयांस को तलाश करने में वक्त लग गया। लगभग दस मिनट की तलाश के बाद वह भी मिला लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। दोनों छात्रों को लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने श्रेयांस को मृत घोषित कर दिया।

    वहीं अभिराज को तत्काल उपचार देकर बचा लिया गया। सूचना पर रामनगर पहुंचे श्रेयांस के स्वजन का रो रोकर बुरा हाल था। श्रेयांस के पिता रणजीत सिंह सलेमपुर नगरपालिका के पूर्व सभासद हैं जो ठेकेदारी करते है। टीचर्स कालोनी सलेमपुर में रहने वाला श्रेयांस दो भाइयों में बड़ा था। छोटा भाई शौर्य कक्षा आठवीं का छात्र है।