Top 5 Varanasi News Of The Day 22 December 2020 : डीएनए करेगा धोखेबाज पिता की शिनाख्त, बनारस के बुनकरों की चिंता, गंगा परिक्रमा यात्रा वाराणसी से आगे रवाना
बनारस शहर की कई खबरों ने मंगलवार यानी 22 दिसंबर को सुर्खियां बटोरीं जानिए दोपहर तीन बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें जो दिन भर चर्चा में बनी रहीं और लोगों की नजरें भी उन खबरों पर रही।
वाराणसी, जेएनएन। बनारस शहर की कई खबरों ने मंगलवार यानी 22 दिसंबर को सुर्खियां बटोरींं जिनमें डीएनए करेगा धोखेबाज पिता की शिनाख्त, बनारस के बुनकरों की चिंता, गंगा परिक्रमा यात्रा वाराणसी से आगे रवाना, भाजपा आयोजित करेगी किसान सम्मेलन, रामेश्वर में डब्ल्यूएसपी माडल पर काम शुरू आदि प्रमुख खबरें रहीं। जानिए शाम चार बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें।
DNA Test तय करेगा धोखेबाज पिता की शिनाख्त, वाराणसी में दो माह के बच्चे का लिया सैंपल
इश्क का बुखार जब परवान चढ़ता है तो प्रेमीयुगल सामाजिक बंधन तक को ताख पर रख देते हैंं। परिजन और समाज उन्हें दुश्मन नजर आता है। इश्क में सब कुछ गवां देने के बाद जब धोखा मिलता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। हालांकि, कानून सब के लिए एक समान होने से इंंसाफ की आस बची रह जाती है। ऐसे ही एक मामले में मिर्जामुराद क्षेत्र में शारीरिक शोषण करने के आरोप में प्रेमी को जेल भेज दिया गया तो गर्भवती प्रेमिका बिन ब्याही मां बन गई। गोद में नवजात किलकारियांं भरने लगा। मगर, इस प्यार को आखिर क्या नाम दिया जाय कि मासूम शिशु को पिता का साया भी मिल सके। जब प्रेमी ही मुकर जाए तो मासूम को संसार मे लाने वाला आखिर शख्स कौन बचता है? यह तय करने के लिए अदालत ने इस मामले में विधि विज्ञान प्रयोगशाला को अधिकृत कर दिया। सोमवार को दो माह छह दिन के नवजात शिशु को डीएनए जांंच की अग्नि परीक्षा से गुजरना पड़ा। एक ओर जेल में बंद प्रेमी ने मासूम को अपना बच्चा मानने से इंकार कर दिया है तो दूसरी ओर पीडिता ने भी अपने बच्चे को पिता का नाम देने की जिद पकड़ ली है। हाईकोर्ट के आदेश पर सोमवार को पुलिस ने जेल से प्रेमी को लाने के साथ ही मासूम बच्चे को उसकी मां संग कोर्ट में पेश कर मजिस्ट्रेट के समक्ष डीएनए टेस्ट का ब्लड स्वैब सैंपल कराया। डीएनए टेस्ट के लिए जिला अस्पताल से टीम पहुंची थी। पुलिस द्वारा पैतृत्व निदान हेतु ब्लड स्वैब सैंपल को परीक्षण हेतु रात में ही लखनऊ स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया।
बनारस के बुनकरों की चिंता, फ्लैट रेट बिजली पर कब तक करें शासनादेश का इंतजार
जलालीपुरा में सामाजिक कार्यकर्ता जमाल अंसारी के आवास पर मंगलवार को बुनकर दस्तकार अधिकार मंच व समाज सेवी संस्था इंडियन यूथ फाउंडेशन की बैठक हुई। किसानों के आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई। फ्लैट रेट पर बिजली के लिए शासनादेश न आने पर चिंता व्यक्त करते वक्ताओं ने कहा कि आखिर बुनकरों को कब तक इंतजार करना होगा। बुनकर दस्तकार अधिकार मंच जिला अध्यक्ष अखलाक अहमद ने कहा कि बुनकर मजदूर वर्ग की मजदूरी बराबर घटती जा रही है, जो कि चिंता का विषय है। विगत 20-25 वर्षों में मजदूरी में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है, जबकि मौजूदा हालात को देखते हुए कम से कम मजदूरी 50 फीसद तक बढ़नी चाहिए। मंच के प्रदेश अध्यक्ष इदरीश अंसारी ने कहा कि बुनकर तंजीम के तमाम सरदार साहबान को पत्र लिखकर मांग की जाएगी कि वह 50 फीसद तक मजदूरी बढ़ाने का ऐलान करें।
'सबका साथ हो गंगा साफ हो' उद्घोष के साथ गंगा परिक्रमा यात्रा वाराणसी से आगे रवाना
पूर्व सैनिकों द्वारा की जा रही 5100 किमी की 'अतुल्य गंगा मुंडमाल परिक्रमा' पदयात्रा 'सबका साथ हो गंगा साफ हो' के गगनभेदी उद्घोष के बीच मंगलवार को काशी से अपने अगले पड़ाव की ओर रवाना हुई। इन पैदल यात्रियों का पड़ाव गंगा गोमती नदी का संगम क्षेत्र कैथी होगा। यात्रियों की रवानगी के दौरान गंगा घाटों पर लोगों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम और गंगा मैया की जय जयकार के नारे लगाए। काशी के घाटों पर यात्रा के दौरान नमामि गंगे के संयोजक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में सदस्यों ने यात्रियों का हौसला बढ़ाया। यह यात्रा प्रयाग संगम से वाराणसी होते हुए गंगासागर तक जाएगी पुनः गंगासागर से गोमुख तक गंगा की मुंडमाल परिक्रमा करेगी। गंगा की परिक्रमा कर रहे इस दल में पूर्व सैनिक और कई बार माउंट एवरेस्ट की चोटी पर चढ़ चुके पर्वतारोही शामिल हैं।
भाजपा ब्लाक स्तर पर आयोजित करेगी किसान सम्मेलन, स्वच्छता अभियान और सेवा कार्य भी
भारतीय जनता पार्टी ने भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को बूथ स्तर पर मनाने का निर्णय लिया है। जिसके अन्तर्गत 25 दिसम्बर को ब्लाक स्तर पर किसान सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे। उसी दिन 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों को किये जाने वाले उद्बोधन को महानगर एवं मंडल स्तर पर भाजपा कार्यकर्ता सुनेंगे। 26 व 27 दिसम्बर को जिले व महानगर के सभी बूथों पर अटल की जयंती मनाई जाएगी। यह विचार भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने वाराणसी एवं प्रयागराज महानगर के महानगर पदाधिकारी, मंडल प्रभारी, एवं मंडल अध्यक्षो को वर्चुअल माध्यम से सम्पन्न हुई बैठक में व्यक्त किये। क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देशों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी ने 25, 26, 27 दिसम्बर को भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म जयन्ती को बूथ स्तर पर मनाने का निर्णय लिया है
सेवापुरी के रामेश्वर में डब्ल्यूएसपी माडल पर काम शुरू, तीन गांंवों के डीपीआर को मंजूरी
सेवापुरी ब्लाक के रामेश्वर में डब्ल्यूएसपी (वे स्ट स्टेबिलाइजेशन पाउंड यानी जल स्थिरीकरण तालाब) पर काम शुरू हो गया है। इसके अलावा सेवापुरी ब्लाक के 19 गांवों का डीपीआर शासन को भेजा गया था, इसमेंं से तीन को मंजूरी मिल गई है। इसमे मुख्य रूप से बेलवा, रघुनाथपुर व् लालपुर शामिल है। पर्यावरण अध्ययन केंद्र लखनऊ की टीम पिछले एक माह से यहां डेरा डाले हुए है। रामेश्वर में शिलान्यास के बाद काम शुरू हो चुका है। तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर 7.8 लाख खर्च होगा। डेढ़ माह में इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य तय है। अध्ययन केंद्र के विशेषज्ञ अनिल शर्मा के अनुसार कार्य योजना के अनुसार गांवों की जनसंख्या और तरल अपशिष्ट की मात्रा के अनुसार तीन तरह के तालाब बनाए जाएंगे। ट्रीटमेंट के बाद साफ पानी का उपयोग खेती के सिंचाई, मत्स्य पालन व भूजल रिचार्ज में होगा। कुल 26 गुणे 19 मीटर में दो तालाब साढ़े 9 मीटर का सरकुलेटिव एरिया में होगा। 16 गुणे 14 मीटर के तालाब में एक एनरोबिक व दूसरा स्लज तालाब बनेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।