Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Purvanchal Expressway पर दो पहिया से सफर का भी देना होगा टोल टैक्स, 11 स्थानों पर होगी वसूली

    By Saurabh ChakravartyEdited By:
    Updated: Sun, 01 May 2022 06:10 PM (IST)

    गाजीपुर से लखनऊ को जोड़ने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार से दौड़ने वाली गाड़ियों को रविवार से टोल टैक्स देय हो गया। जिले की हैदरिया से लखनऊ तक के लिए दोपहिया का 335 और कार का पौने सात सौ रुपये टोल का निर्धारण किया गया है।

    Hero Image
    पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार से दौड़ने वाली गाड़ियों को रविवार से टोल टैक्स देय हो गया

    जागरण संवाददाता, गाजीपुर : गाजीपुर से लखनऊ को जोड़ने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार से दौड़ने वाली गाड़ियों को रविवार  से टोल टैक्स देय हो गया। जिले की हैदरिया से लखनऊ तक के लिए दोपहिया का 335 और कार का पौने सात सौ रुपये टोल का निर्धारण किया गया है। लखनऊ और हैदरिया में दो बड़े टोल लगाए गए हैं, जबकि 11 ऐसे प्वाइंंट भी टोल वसूली की व्यवस्था की गई, जहां से लोग बीच रास्ते में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सफर की शुरुआत होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजीपुर के हैदरिया से लखनऊ तक 340 किमी लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक मई से टोलटैक्स की वसूली होगी। इसके लिए यूपीडा ने लखनऊ के गोसाईगंज और गाजीपुर के हैदरिया में बड़ा टोल सेंटर बनाया है। दोनों स्थानों पर एंट्री स्थल पर ही टोल देने की सुविधा की गई है। इसके अलावा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पड़ने वाले जिलों के 11 स्थानों पर भी टोल चेेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं, ताकि बीच रास्ते से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सफर शुरू कर लखनऊ से पहले उतर जाने वालों से भी टोल की वसूली की जा सके। यूपीडा की कई दौर की बैठक के बाद रेट का स्लैब तैयार किया है। इस एक्सप्रेसवे पर दोपहिया सवारों से टोल की वसूली का प्रविधान किया गया है, दरअसल यह एक्सप्रेसवे दोपहिया वाहनों के लिए नहीं है। ऐसे में टोल लगाने के पीछे मंशा यह है कि बहुत जरूरी होने की स्थित में लोग सफर करेंगे।

    गाजीपुर के हैदरिया से लखनऊ तक को टोल टैक्स

    वाहन शुल्क

    दोपहिया, थ्रीव्हीलर 335

    कार-जीप 675

    छोटे लाइट वाहन(मैजिक) 1065

    ट्रक -बस (दो धुरी) 2145

    टेलर (तीन से सात धुरी) 3255

    सात धुरी से ऊपर 4185

    सभी वाहनों के दर का निर्धारण किया गया

    पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक मई से सुबह आठ बजे से टोल की वसूली शुरू हो गई। इस पर दोपहिया वाहनों से टोल शुल्क वसूल किया जाएगा। सभी वाहनों के दर का निर्धारण किया गया है।

    - मृगेंद्र कुमार अनिल, परियोजना प्रबंधक यूपीडा