Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    वाराणसी में चल रहा था युवक का तिलक, तभी गर्भवती प्रेमिका ने पहुंचकर खोली पोल पट्टी, तिलक चढ़ाने वाले उठकर चल दिए

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 28 May 2022 11:21 AM (IST)

    वाराणसी जिले में एक ओर युवक का तिलक समारोह चल रहा था तो दूसरी ओर गर्भवती प्रेमिका ने मौके पर पहुंचकर तिलक करने वालों के सामने ही पोल पट्टी खोल दी इसके बाद तिलक चढ़ाने वाले उठकर चल दिए।

    Hero Image
    वाराणसी में गर्भवती प्रेमिका ने आकर तिलक करने वालों के सामने पूरा राज उजागर कर दिया।

    वाराणसी, जागरण संवाददाता। चोलापुर थाना क्षेत्र में युवक की धोखेबाजी की करतूत देखकर प्रेमिका ने आखिरकार युवक को ऐसा सबक सिखाया कि नाते और रिश्‍तेदारों के बीच उजागर हो गया। दरअसल पहले प्रेमिका से प्रेम की पींगें बढ़ाईं और खूब सब्‍जबाग दिखाकर शारीरिक संबंध तक कायम कर लिए। शारीरिक संबंध बनाने की परिणति यह हुई कि युवती गर्भवती तक हो गई। इसके बाद युवक ने युवती ने दूरी बनाना शुरू कर दिया और गुपचुप विवाह की तैयारियों में भी जुट गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक की शादी जहां तय हुई वहां पूर्व का प्रेम और गर्भवती प्रेमिका के बारे में पूरी जानकारी छिपा ली गई। इसके बाद गुपचुप तिलक की तैयारी भी शुरू कर दी गई। वहीं किसी तरह गर्भवती हो चुकी प्रेमिका को तिलक चढ़वाने की जानकारी मिली तो युवक के घर तिलक समारोह के दौरान ही युवती पहुंच गई। तिलक चढ़ा रहे लोगों के सामने ही युवती ने अपने प्रेमी की करतूतों को उजागर कर दिया तो तिलक चढ़ाने आए लोग भी सन्‍न रह गए। वहीं धोखेबाज प्रेमी नजर चुराने लगा। एक एक कर युवक की धोखेबाजी को युवती ने उजागर किया तो कुछ लोग मौके पर चुपचाप निकल गए। दूसरी ओर तिलक चढ़ाने आए लोग भी युवती की बातें सुनकर फरार हो गया। 

    चोलापुर थाना क्षेत्र के अजगरा चौकी अजगरा पुलिस चौकी अन्तर्गत एक गांव में गुरुवार रात एक युवक के तिलक समारोह में गांव की ही एक युवती मौके पर पहुंची और खुद को युवक की प्रेमिका बताते हुए हंगामा करने लगी। उसने आरोप लगाया कि जिस युवक का तिलक चढ़ रहा है वह उसका प्रेमी है और उसके पेट में इनका बच्चा है। इतना ही नही उसने शादी होने पर जान दे देने की धमकी दे डाली। मौके पर मौजूद लोग हतप्रभ रह गए। युवती ने आरोप लगाया कि शादी का झांसा देकर मेरे साथ कई बार दुष्कर्म किया। अब धोखा देकर शादी रचाने जा रहा है। युवती का हंगामा देख तिलक चढ़ाने वाले बीच में ही रस्म छोड़कर वापस लौट गए। लड़की और लड़के के परिवार में शनिवार दोपहर तक पंचायत चलती रही।