Varanasi: शादी के दो साल बाद महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, तीन माह की थी गर्भवती; हत्या का आरोप
शेफाली चौहान की शादी जून 2021 में सूजाबाद के टेंट कारोबारी रवि चौहान के साथ हुई थी। रवि के मुताबिक गुरुवार को आधी रात बाद शेफाली की तबीयत अचानक खराब हो गई। उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही मौत हो गई। शेफाली के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर जहर देकर मारने का आरोप लगाया।

रामनगर, संवाद सहयोगी। नगर स्थित सूजाबाद गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई। प्रयागराज के खुल्लाबाद से मायके वाले पहुंचे तो हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। शेफाली चौहान की शादी जून 2021 में सूजाबाद के टेंट कारोबारी रवि चौहान के साथ हुई थी।
जहर देकर मारने का आरोप
रवि के मुताबिक, गुरुवार को आधी रात बाद शेफाली की तबीयत अचानक खराब हो गई। उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही मौत हो गई। शेफाली के भाई शिवम ने पुलिस को तहरीर देकर अपने बहनोई रवि, बड़े भाई धर्मराज, ससुर अभिमन्यु व जेठानी पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया।
तीन माह की गर्भवती थी शेफाली
शिवम ने बताया कि बहन तड़के तीन बजकर पांच मिनट तक ऑनलाइन थी। उसने अपने मोबाइल से अपनी मौसी को एक वीडियो भी भेजा था, फिर अचानक घटना कैसे हो सकती है। 26 साल की बहन को कोई बीमारी भी नहीं थी, वह तीन माह की गर्भवती थी। रामनगर प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।