Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में नाबालिग को कार चलाने के लिए देना पड़ा भारी, हादसे के बाद हिरासत में परिवार के तीन लोग

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 27 Mar 2021 01:35 PM (IST)

    कार से कुचलकर अबोध की शुक्रवार की रात हुई मौत के मामले में नाबालिग चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को चक्काजाम किया गया। इसके बाद आक्रोशित लो ...और पढ़ें

    Hero Image
    नाबालिग चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को चक्काजाम किया गया

    वाराणसी, जेएनएन। कार से कुचलकर अबोध की शुक्रवार की रात हुई मौत के मामले में नाबालिग चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को चक्काजाम किया गया। इसके बाद आक्रोशित लोगों को समझाने में पुलिस को काफी मशक्‍कत करनी पड़ी। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाते हुए आवश्‍यक कार्रवाई करने का आश्‍वासन देकर प्रदर्शन को खत्‍म कराया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लापरवाही से कार चलाकर बच्‍ची की जान लेने वाले नाबालिक चालक के परिवार से तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरुणा पुल निवासी डेढ़ साल की बच्ची की कार से कुचलकर हुई मौत के मामले में अब तक नाबालिग चालक के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने से आक्रोशित परिवार व आसपास के लोगों ने शनिवार की दोपहर वरुणा पुल पर चक्काजाम कर दिया। सभी इस मामले में आरोपित नाबालिग चालक को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे।बाइक मैकेनिक मोहम्मद आजाद की पुत्री अर्शिया शुक्रवार की रात शास्त्री घाट पर खेल रही थी। इसी बीच वहीं के रहने वाले 16 वर्षीय किशोर कार चालक ने बच्ची को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

    नाबालिग और उसके अभिभावकों की इस लापरवाही पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा था। लोगों ने जमकर हंगामा किया। एसपी सिटी विकास चन्द्र त्रिपाठी के आश्वासन पर परिवार के लोग शांत हुए थे। इस बीच दोपहर को परिवार व आसपास के लोगों ने कार चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वरुणा पुल पर जाम लगा दिया। इस दौरान वाहनों की कतार लगने के साथ राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कार चालक के पिता दीपक सिंह बिजली विभाग में कार्यरत हैं। पुलिस के समझाने पर परिवार के लोग घर चले गए। वहीं पुलिस ने आनन फानन आरोपित के घर दबिश दे कर परिवार के तीन लोगों को हिरासत में लिया है।