Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी एयरपोर्ट समेत देश के 30 हवाई अड्डों को उड़ाने की धमकी, मेल मिलने के बाद हाईअलर्ट- बढ़ाई गई चौकसी

    Updated: Mon, 29 Apr 2024 07:49 PM (IST)

    Varanasi Airport सीआइएसएफ़ के वरिष्ठ कमांडेंट अजय कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट के आफ़िशियल मेल एकाउंट पर एक मेल प्राप्त हुआ है। इसमे वाराणसी समेत देश के तीस हवाईअड्डों को उड़ाने की धमकी दी गई है।हालांकि ये किसी सिरफिरे का काम हो सकता है लेकिन फिर भी हमने सुरक्षा बढ़ा दी है। बम से उड़ाने की यह तीसरी धमकी है।

    Hero Image
    वाराणसी एयरपोर्ट समेत देश के 30 हवाई अड्डों को उड़ाने की धमकी

    जागरण संवाददाता, वाराणसी : लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा निदेशक के मेल पर वाराणसी समेत देश के 30 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसमें लिखा गया है कि हमने सभी एयरपोर्ट पर बम फिट कर दिया है जो रिमोट का बटन दबाते ही ब्लास्ट हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेल करके दी गई है धमकी

    इसके बाद वाराणसी एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सीआइएसएफ़ और पुलिस के साथ सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों ने बैठक की। आसपास के गांवों में रूट मार्च किया। गांव वालों से बातचीत कर बाहर से आने या कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने को कहा।

    सीआइएसएफ़ के वरिष्ठ कमांडेंट अजय कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट के आफ़िशियल मेल एकाउंट पर एक मेल प्राप्त हुआ है। इसमे वाराणसी समेत देश के तीस हवाईअड्डों को उड़ाने की धमकी दी गई है। हालांकि ये किसी सिरफिरे का काम हो सकता है, लेकिन फिर भी हमने सुरक्षा बढ़ा दी है। बम से उड़ाने की यह तीसरी धमकी है।