Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में वायुसेना पायलट के घर में चोरी, लाखों के आभूषण गायब

    By Dhyan chandra sharmaEdited By: Abhishek sharma
    Updated: Tue, 16 Dec 2025 01:02 PM (IST)

    वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र स्थित परमानंदपुर में वायु सेना के पायलट के घर चोरी हो गई। चोरों ने नगद और लाखों के आभूषण चुराए। पड़ोसियों के अनुसार, घट ...और पढ़ें

    Hero Image

    पुलिस ने जल्द चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र के परमानंदपुर स्थित महेश नगर कॉलोनी में वायु सेना के एक पायलट के मकान को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने घर से हजारों रुपए नगद और लाखों के कीमती आभूषण चुरा लिए। यह घटना पड़ोस‍ियों के अनुसार रात के समय हुई, जब परिवार के सदस्य घर में नहीं थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुल‍िस ने बताया क‍ि वायु सेना के पायलट का नाम शुभम पांडे है तथा उनके पिता भी वायु सेना से सेवानिवृत और वर्तमान में प्राइमरी स्कूल के सह अध्यापक अखिलेश पांडेय यहां रहते हैं। 

    सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। इसके साथ ही, पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके।

    स्थानीय निवासियों में इस घटना को लेकर भय और चिंता का माहौल है। लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वे जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता को उजागर किया है।

    इस तरह हुई जानकारी

    20 दिन पूर्व वायु सेना से रिटायर्ड प्राइमरी स्कूल के अध्यापक अखिलेश पांडे अपनी पत्नी के साथ पुणे स्थित अपनी बेटी के घर गए हुए थे। मंगलवार की सुबह उनके बेटे पायलट शुभम पांडे ने अपने मोबाइल पर सीसीटीवी कैमरा सर्च किया तो चोरी की जानकारी हुई। जिसमें सोमवार की रात्रि करीब 3:00 बजे एक चोर घर में प्रवेश करते और चोरी करके बाहर जाते हुए दिखलाई पड़ रहा है। शुभम पांडे ने बताया कि 60 हजार नगद तथा करीब 20 लाख रुपए के सोने और चांदी के कीमती आभूषण चोरी हुए हैं। उन्होंने पर‍िजन को जानकारी दी तो उन्होंने घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस को सूचना दी।