वाराणसी में पांडेयपुर चौराहा और काली मंदिर पर नहीं लगेगा जाम, पीडब्ल्यूडी अतिक्रमण चिह्नित कर लगाने लगा लाल निशान
वरुणापार में सबसे अधिक पांडेयपुर चौराहे से आजमगढ़ मार्ग राय साहब के बगीचे और काली मंदिर से पहडिय़ा चौराहे तक जाम लगता है। 24 घंटे में करीब 10 घंटे जाम की स्थिति बनी रहती है। जाम खत्म करने के लिए पीडब्ल्यूडी कचहरी से संदहा तक फोरलेन बनाने जा रहा है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी : वरुणापार का प्रमुख बाजार और सबसे अधिक जाम लगने वाले चौराहा पांडेयपुर से रिंग रोड तक (आजमगढ़ मार्ग) सड़क फोरलेन होगी। साथ ही बड़ा लालपुर से भक्ति नगर कालोनी होकर काली मंदिर निकलने वाली सड़क दो लेन होने के साथ सुंदरीकरण किया जाएगा जिससे वाहनों का आवागमन सुगम हो सके। इतना ही नहीं, काली मंदिर के पास दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चौराहा बनाया जाएगा जिससे बड़ा लालपुर की तरफ से आने वाले वाहन सीधे फ्लाइओवर पर चढऩे के साथ पुलिस लाइन के पास उतर जाएंगे। बाहर से आने वाले वाहनों को पांडेयपुर चौराहे पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पीडब्ल्यूडी ने अवैध निर्माण को चिह्नित करने के साथ लान निशान लगाना शुरू कर दिया है। साढ़े छह किलोमीटर लंबी सड़क बनाने में 224.22 करोड़ रुपये खर्च होगा।
वरुणापार में सबसे अधिक पांडेयपुर चौराहे से आजमगढ़ मार्ग राय साहब के बगीचे और काली मंदिर से पहडिय़ा चौराहे तक जाम लगता है। 24 घंटे में करीब 10 घंटे जाम की स्थिति बनी रहती है। जाम खत्म करने के लिए पीडब्ल्यूडी कचहरी से संदहा तक फोरलेन सड़क बनाने जा रहा है लेकिन पांडेयपुर और काली मंदिर के पास जाम खत्म होने की स्थिति दिखाई नहीं पडऩे पर पीडब्ल्यूडी ने बड़ालालपुर से काली मंदिर तक बाइपास सड़क बनाने का निर्णय लिया है।
ऐसे बनेगी बाइपास सड़क
काली मंदिर से वीडीए कालोनी प्रेमचंद्र नगर होते हुए आजमगढ़ मार्ग तक पेट्रोल पंप के पास तक दो लेन सड़क बनेगी। इस सड़क पर जल निकासी ड्रेनेज पाइपलाइन डाली जाएगी। बिजली, नेटवर्क कंपनियों समेत अन्य केबल को डालने के लिए सड़क के किनारे डक्ट बनाए जाएंगे। स्थानीय लोगों को पैदल आने-जाने के लिए पाथ-वे बनेगा। पाथ-वे के दोनों तरफ रेलिंग होगी जिससे दुर्घटना कम होगा, क्योंकि आबादी क्षेत्र से सड़क निकाली जा रही है।
पांडेयपुर चौराहे से राय साहब के बगीचे तक अतिक्रमण
पांडेयपुर चौराहे से राय साहब के बगीचे तक सड़क पर ज्यादा अतिक्रमण है। रास्ते में कुछ और स्थानों पर भी है। पीडब्ल्यूडी ने राजस्व विभाग से उन भवनों व जमीन के बारे में विस्तृत ब्यौरा मांगा गया है जिससे आगे की कार्रवाई हो सके। हालांकि, ज्यादातर लोगों ने सड़क पर कब्जा किया है।
ऐसे खर्च होंगी राशि
कुल राशि- 224.22 करोड़
सिविल कार्य-10790 लाख
पेयजल व सीवर लाइन-2335 लाख (जलनिगम)
पेयजल व सीवर लाइन-413 लाख (जलकल)
पौधारोपण और शिफ्ट-200 लाख (वन विभाग)
बिजली केबल व पोल शिफ्ट-2430 लाख (बिजली विभाग)
भूमि एवं मकान मुआवजा-6254 लाख
सड़क की कुल लंबाई-6.50 किलोमीटर
पांडेयपुर से रिंग रोड तक लंबाई- 4.1 किलोमीटर
काली मंदिर से बड़ा लालपुर तक-2.40 किलोमीटर
पांडेयपुर चौराहे से रिंग रोड तक सड़क 24 मीटर चौड़ी होगी, इसमें 18 मीटर सड़क, तीन-तीन मीटर दोनों तरफ डक्ट, नाली और पाथवे होगा। अतिक्रमण चिह्नित करने के साथ लाल निशान लगाया जा रहा है जिससे तोडऩे के दौरान कोई परेशानी नहीं हो। पहले रिंग रोड की तरफ से काम शुरू किया जा रहा है।
-एसके अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता-पीडब्ल्यूडी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।