Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में दर्द का होगा तुरंत निवारण, आज बीएचयू में डा. निमिषा वर्मा की विशेष क्लीनिक

    Special Clinic At BHU वाराणसी में बीएचयू में इलाज के लिए काफी बेहतर सुविधाएं उपलब्‍ध कराने की तैयारी है। अब विभिन्‍न प्रकार के दर्द का इलाज करने के लिए विशेष क्‍लीनिक को खोलने की तैयारी की जा रही है।

    By Abhishek SharmaEdited By: Updated: Wed, 09 Feb 2022 10:11 AM (IST)
    Hero Image
    वाराणसी में डा. निमिषा वर्मा की विशेष क्‍लीनिक की ओर से विशेष क्‍लीनिक खुल रही है।

    वाराणसी [मुकेश श्रीवास्‍तव]। चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में एक पेन क्लीनिक संचालित की जा रही है। यहां पर कमर, घुटना, चेहरा, सिर सहित सभी प्रकार के दर्द का निवारण किया जाता है। यह क्लीनिक सप्ताह में तीन दिन ही चलती है। एक ओपीडी में लगभग 80 मरीज आते हैं। यानी मरीजों को दर्द की परेशानी को दूर करने किए लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए अस्पाल के 205 नंबर कमरे में विशेष क्लीनिक चलाई जाती है। यह क्लीनिक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को चलती है। बुधवार यानी आज एनेस्थीसिया विभाग की डा. निमिषा वर्मा की क्लीनिक चलेगी। ऐसे में आप समय से पहुंच कर अपने दर्द का उपचार करा सकते हैं। इसके लिए आपको बस मात्र 30 रुपये की पर्ची लेनी है।

    - दर्द को दूरकर रोगियों का हमदर्द बन रहा बीएचयू का पेन क्लीनिक

    - चिकित्सा विज्ञान संस्थान के सर सुंदरलाल अस्पताल में सप्ताह में तीन दिन चल रही है यह क्लीनिक।

    - हर प्रकार के दर्द का किया जाता है उपचार, एक ओपीडी में आते हैं लगभग 80 मरीज

    उधर, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के प्रायोगिक औषधि एवं शल्य अनुशंधान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. संतोष कुमार सिंह को इनोवेटिव एवं ट्रेडिसनल माध्यम से विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रसार में अतिमहत्वपूर्ण योगदान के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार ने राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित किया है। यह पुरस्कार उन्हें 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर नई दिल्ली में आयोजित पुरस्कार सम्मान समारोह में दिया जाएगा। इसमे डा. सिंह को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र के साथ दो लाख रुपया भी सम्मान के रूप में दीया जाएगा। समाज के विभिन्न क्षेत्रो में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की उपयोगिता को प्रभावी बनाने के लिए एवं आम जनमानस में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए डा. संतोष कुमार सिंह उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र में ग्रामीण छात्रों एवं किसानों के लिए वैज्ञानिक जागरूकता का सघन अभियान चला रहे है। डा. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जीवन के हर क्षेत्र में विज्ञान की उपयोगिता है। बिना वैज्ञानिक सोच को विकसित किए समाज का विकास सम्भव नहीं है।