Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में कल से तीन दिनों तक होगी झमाझम बारिश, बादल की आवाजाही के बीच बढ़ा तापमान

    मौसम में बदलावा का दौर जारी है। मंगलवार को बादलों की आवाजाही के बीच वाराणसी जिले में तापमान में तीन डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के अनुसार 11 जुलाई से तीन दिनों तक वाराणसी में झमाझम बारिश हो सकती है। बुधवार को गरज-चमक के साथ बारिश जबकि गुरुवार को ठीक बारिश की संभावना है।

    By Sangram Singh Edited By: Abhishek Pandey Updated: Wed, 10 Jul 2024 08:00 AM (IST)
    Hero Image
    वाराणसी में झमाझम बारिश का अलर्ट (प्रतिकात्मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। मौसम में बदलाव हर दिन हो रहा है। मौसम विज्ञान विभाग ने अलर्ट जारी किया है। उनका कहना है कि 11 जुलाई से तीन दिनों तक अच्छी बारिश हो सकती है। मंगलवार को बादलों की आवाजाही के बीच औसत तापमान में तीन डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरे दिन धूप रही लेकिन शाम चार बजे बादल घिर आए। शहर के बाहरी हिस्से में कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश हुई लेकिन मुख्य इलाके में सूखा ही रहा।

    गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना

    हालांकि गर्मी में कुछ कमी दिखाई पड़ी। अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3.7 डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.1 डिग्री ज्यादा था। बुधवार को गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है लेकिन गुरुवार को ठीक बारिश की संभावना है।

    बीएचयू में भूभौतिकी विभाग के पूर्व प्रोफेसर और मौसम विज्ञानी सुरेंद्र नाथ पांडेय ने बताया कि अगले कुछ दिनों में बारिश होेने से मौसम में काफी बदलाव आएगा। एक सप्ताह तक बादल छाए रहेंगे। ऐसे में लोगों को गर्मी से निजात मिलने की संभावना है।

    इसे भी पढ़ें: UP Weather Update: बारिश के अब सताने लगी है उमस वाली गर्मी, आगरा में बरसात से राहत, जानिए कैसा रहेगा आज यूपी का मौसम