चंदौली में बैंक की शाखा से चोरी, जांच के लिए पुलिस की तीन विशेष टीमें गठित
चंदौली में बैंक शाखा भवन में सेंधमारी कर करोड़ोंं की चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया है। जांच-पड़ताल और चोरों तक पहुंचने के लिए पुलिस महकमे की ओर ...और पढ़ें

चंदौली, जागरण संवाददाता। जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक आवास के समीप दुस्साहसिक चोरों ने रविवार की रात इंडियन बैंक की शाखा को निशाना बनाया। बैंक परिसर के पीछे लगी खिड़की तोड़कर चोरों ने 39 निजी लाकरों को काट उसमें रखे करोड़ोंं की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी सोमवार को उस वक्त हुई जब बैंक कर्मी पहुंचे। हरकत में आई पुलिस की टीमें जांच में जुटी है। उधर बैंक के अधिकारी लाकरों से हुई चोरी गए सामानों के आंकलन में देर शाम तक जुटे रहे। पुलिस ने फिलहाल जांच की दृष्टि से बैंक को सील कर दिया है।
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जनपद के पुलिस कप्तान आवास से सटे इंडियन बैंक में रविवार की रात चोर बैंक के पीछे लगी एक खिड़की तोड़कर परिसर में दाखिल हुए। चोरों ने पहले बैंक के कैश लॉकर को तोड़ने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। इस लाकर में 44 लाख रुपये की नकदी रखी गई थी। इसके बाद चोरों ने बैंक के 39 लॉकरों को एक के बाद एक तोड़कर उसमें रखे गहने व नकदी आदि उड़ा दिए। ये सभी लॉकर निजी लोगों को एलाट थे। घटना की जानकारी सोमवार की सुबह तब हुई जब कर्मचारी बैंक पहुंचे। भीतर परिसर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। बैंक मैनेजर मनीष कुमार की सूचना से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। तत्काल बैंक परिसर को सील कर एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर स्थानीय पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच, फोरेंसिक टीम व डाग स्क्वायड दस्ता मौके पर पहुंच जांच में जुट गए। उधर बैंक में चोरी की सूचना पाकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते वहां ग्राहकों की भीड़ जमा हो गई। लोगों को बैंक के बाहर ही रोक जांच की बात कही गई। देर शाम तक बैंक में क्या चोरी हुई इसकी खुलासा नहीं हो सका था। एएसपी चिरंजीव मुखर्जी सीओ सदर अनिल राय, कोतवाल संजीव मिश्रा ने अलग-अलग बैंक के कर्मचारियों समेत अफसरों से बात कर जांच की। देर शाम बैंक मैनेजर मनीष कुमार ने कोतवाल को घटना के बाबत लिखित तहरीर दी। इसमें 39 लाकरों को तोड़ इसमें रखे सामान चोरी की बात कही गई है।
लबे सड़क स्थित इस बैंक में हुई चोरी की घटना से जहां बैंक कर्मियों व बैंक के लाकर धारकों में हड़कंप की स्थिति है वहीं नगर क्षेत्र के व्यापारी व आम नागरिक डरे और सहमे हुए हैं।सुरक्षा व्यवस्था की हर बात जानते थे चोरइंडियन बैंक में हुई सनसनीखेज चोरी से पुलिस कर्मियों के भी होश उड़े हुए हैं। जांच के दौरान पता चला कि सुरक्षा की दृष्टि से किए गए हर प्रबंध से चोर वाकिफ थे। बैंक में लगे मोशन सेंसर, एलार्म सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे के अलावा आधुनिक मैगनेटिक सेंसर कहां-कहां लगे हैं की जानकारी चोरों को थी। कयास लगाया गया कि पीछे की खिड़की तोड़कर घुसे चोरों ने एक के बाद एक इन सभी सुरक्षा उपायों को ध्वस्त कर इत्मीनान से इस चोरी की घटना को अंजाम दिया। लाकर काटने के भी खासे जानकार हैं चोर सूत्रों के अनुसार चोरों ने बैंक के जिन 39 लाकरों को काटा है उन्हें इन आधुनिक लाकरों की बनावट की बखूफी जानकारी है।
बताया गया चोरों ने बड़ी ही सफाई से लाकरों के उन्हीं हिस्सों को काटा है जिससे वे आसानी से खुल सके और उसमें रखे सामान को कोई क्षति न पहुंचे। इन लाकरों की बनावट ही ऐसी है कि इसके बारे में न जानने वाला अगर इसे किसी भी तरीके से तोड़ता या खोलता तो वह इसमें असफल ही रहता। इस साल के पहले ही दिन बैंक आफ इंडिया में भी छत काटकर हुई थी चोरी इस साल के पहले ही दिन एक जनवरी को ही पुलिस अधीक्षक आवास के समीप बैंक आफ इंडिया की छत को काटकर घुसे चोरों ने यहां बोरियों में भरकर रखे सिक्के चुरा ले गए थे। फिलहाल उक्त बैंक से कितने की चोरी हुई थी न तो बैंक कर्मियों ने कुछ जानकारी दी और ना ही पुलिस महकमे की ओर से चोरी के बाबत कोई स्पष्ट जानकारी सार्वजनिक की गयी थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।