Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तर प्रदेश के सब्‍जी मंडियों में पहुंचने लगी पूर्वांचल की उपज, गर्मियों में पारा ही नहीं कीमतों ने भी दिखाए तेवर

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 28 Mar 2022 01:01 PM (IST)

    Vegetable Price Hike उत्‍तर प्रदेश के सब्‍जी मंडियों में पूर्वांचल की उपज अब पहुंचने लगी है। गर्मियों में पारा ही नहीं सब्जियों की कीमतों ने भी तेवर दिखाए हैं। बाजार भाव बढ़ने से अब जेब पर भी असर पड़ने लगा है।

    Hero Image
    सब्जियों का बाजार भाव अभी गर्मी के तेवर में नजर आ रहा है।

    वाराणसी [ध्‍यानचंद शर्मा]। सब्जियों की खेती के लिए पूर्वांचल की धरती काफी मुफीद मानी जाती है। जौनपुर जिले में सब्जियों की खेती जहां अव्‍वल है तो वहीं बलिया का दियारा परवल की खेती के लिए चर्चा में रहता है। नदियों से समृद्ध पूर्वांचल में गंगा, गोमती और सरयू के साथ ही सई, वरुणा, सोन और कर्मनाशा सहित तमाम छोटी नदियों के किनारे पर फसलों की उपज शानदार तरीके से किसान लेते रहे हैं। गर्मियों की शुरुआत होने के साथ ही जायद की फसल भी बाजार में आने लगी है। बाजार से चना, मटर, गोभी, साग की कमी के बीच अब गर्मी की दूसरी अन्‍य सब्जियों ने दस्‍तक दे दी है। शुरुआत में कीमतों ने काफी चुनौती दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मी का पारा चढ़ते ही बढ़ने लगे सब्जियों के भाव भी बेभाव हो गए हैं। परवल 100 रुपये किलो, तो शुगर का रोग दूर करने वाला करेला भी 70 रुपये किलो में बिक रहा, वहीं सस्ते टमाटर ने अभी भी सब्जी के स्वाद को संभाल रखा है। गर्मियों में हरी सब्जी लोग बड़े चाव से खाते हैं लेकिन इसके आसमान छूते भाव ने लोगों की जेब ढीली कर रहे हैं। सब्जी मंडियों में सब्जियों के भाव पर नजर डालें तो परवल 100 रुपये किलो के भाव में बिक रहा है तो वही लोगों की पसंदीदा भिंडी का भाव 70 रुपये किलो में है। सदैव स्वस्थ रहने के लिए लोग नेनुआ को पसंद करते हैं लेकिन इस समय नेनुआ का भाव भी 70 रुपये किलो में है।

    शुगर के मरीजों के लिए वरदान माना जाने वाला करेला इस समय 70 रुपये से लेकर 80 रुपये किलो में बिक रहा है। सोमवार को शिवपुर सब्जी मंडी में सब्जियों के भाव कुछ इस प्रकार रहे। भिंडी 70 - 80 किलो, परवल 90 से 100 रुपये किलो, मूली 120 रुपये किलो, खीरा 40 रुपये किलो, करेला 70 रुपये किलो, प्याज 20 रुपये किलो, आलू 15 रुपये किलो, सहजन 50 रुपये किलो और टमाटर 20 रुपये किलो, लौकी 40 से 50 रुपये किलो, मिर्चा 40 रुपये प्रति किलो के भाव में बिक रहा है। 

    पूर्वांचल की सब्जियां वैसे तो खाड़ी के देशाें तक जाती हैं लेकिन एपिडा की ओर से गर्मियों में सब्जियों की रवानगी को लेकर कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आ सकी है। वहीं पेरिशबल कार्गो की ओर से भी निर्यात की जानकारी नहीं होने से पूर्वांचल की सब्जियां यूपी के सब्‍जी मंडियों में ही दस्‍तक दे रही हैं। जबकि पूर्वांचल में मध्‍य प्रदेश की सब्जियां भी आ रही हैं। खीरा, ककड़ी के साथ ही खरबूज और तरबूज ने भी दस्‍तक दी है। पके आम दक्षिण भारत से 150 रुपये से 250 रुपये किलो के भाव से बिक रहे हैं तो कच्‍चा आम लोकल मार्केट में 75- 100 रुपये प्रति किलो के भाव के आसपास दो दिनों से बना हुआ है।