Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ताड़ी का सीजन शुरू होते ही हुआ पहला हादसा, मऊ में ताड़ के पेड़ से हाथ फिसलते ही नीचे गिरा व्यक्ति

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 05 Apr 2021 09:20 AM (IST)

    मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के फुलवरिया गांव में रविवार की सुबह 10 बजे ताड़ी उतारते समय पेड़ से नीचे गिरने से 42 वर्षीय बिहार प्रांत के जनपद नेवादा स्थित थाना मुस्तकील ग्राम रुस्तमपुर निवासी विजयी चौधरी पुत्र बूंदी चौधरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

    Hero Image
    रुस्तमपुर निवासी विजयी चौधरी पुत्र बूंदी चौधरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

    मऊ, जेएनएन। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के फुलवरिया गांव में रविवार की सुबह 10 बजे ताड़ी उतारते समय पेड़ से नीचे गिरने से 42 वर्षीय बिहार प्रांत के जनपद नेवादा स्थित थाना मुस्तकील ग्राम रुस्तमपुर निवासी विजयी चौधरी पुत्र बूंदी चौधरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय कोतवाली में दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजयी चौधरी पुत्र बूंदी अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए फुलवरिया गांव में आकर ताड़ के पेड़ से ताड़ी उतारने का कार्य कर रहा था। वह कई गांवों में घूम-घूमकर ताड़ी उतारा करता था। उनका मुख्य पेशा ही यही था। रविवार की सुबह लगभग 10 बजे वह ताड़ पर चढऩे की तैयारी करने लगा। हालांकि उस समय गांव के कुछ लोग भी वहां उपस्थित थे। वह एक पेड़ पर चढ़ गया और उस पेड़ की एक लबनी में भरी ताड़ी लेकर नीचे उतरने की कोशिश करने लगा। अभी वह ऊपर से कुछ ही दूर नीचे आया था कि अचानक उसका हाथ पेड़ से फिसल गया।

    इससे वह अनियंत्रित होकर लगभग 15 से 20 फीट की ऊंचाई से पेड़ से नीचे गिर गया। उसके अचानक गिरने से अभी वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते कि तब तक उनकी मौत हो गई थी। उधर चौकी प्रभारी सिकटिया चंद्रभूषण पांडेय ने बताया कि पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मऊ भेज दिया गया है। साथ ही मृतक के गांव भी इसकी सूचना दे दी गई है।