Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशासन ने भाजपा कार्यालय के सामने स्थित शनि मंदिर को किया ध्वस्त, सात पीपल के पेड़ उखाड़े

    By rakesh b. sarafEdited By: Jagran News Network
    Updated: Wed, 17 Sep 2025 02:48 AM (IST)

    -रोहनिया में भाजपा के

    Hero Image

    प्रशासन ने भाजपा कार्यालय के सामने स्थित शनि

    मंदिर को किया ध्वस्त, सात पीपल के पेड़ उखाड़े

    -रोहनिया में भाजपा के काशी क्षेत्र व जिला कार्यालय के सामने पिछले सप्ताह कार्रवाई

    -पांच जेसीबी लगाकर रातोंरात हटा दिए गए मलबे और पेड़ के अवशेष

    -पुजारी सदमे में, 36 घंटे हिरासत में रखकर छोड़ा,

    जागरण संवाददाता, वाराणसी : रोहनिया-केशरीपुर में भाजपा काशी क्षेत्र कार्यालय के सामने स्थित शनि मंदिर को प्रशासन के बुलडोजर ने ध्वस्त कर दिया। इतना ही नहीं कतार से लगे सात पीपल के पेड़ व अन्य छोटे पौधे भी उखाड़ दिए गए। इस प्रकार की घटना से अस्पताल से लौटे पुजारी विनोद विश्वकर्मा उर्फ बबलू सदमे में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी-मोहनसराय फोरलेन पर केशरीपुर में भाजपा कार्यालय है। फोरलेन से कार्यालय तक जाने वाली सड़क के किनारे पुजारी बबलू ने शनि भगवान के चबूतरे पर शनि शिगनापुर की प्रतिकृति स्थापित की थी। आसपास के लोगों में काफी आस्था थी। चबूतरे पर खुले में शनि भगवान की मूर्ति की ऊंचाई इतनी कम थी कि वह चार मंजिले भाजपा कार्यालय के फ्रंट एलिवेशन की रौनक को खराब भी नहीं करता था, बल्कि उसके पीछे लगे हरे-भरे पौधे कार्यालय की शोभा बढ़ा रहे थे। इसके बावजूद पांच जेसीबी लगाकर मंदिर व पौधे ध्वस्त कर दिए गए। इस दौरान विरोध को पहुंचे पुजारी को हिरासत में ले लिया गया। इस दौरान उनकी हालत खराब हो गई। लोगों ने उनको अस्पताल में भर्ती कराया। अब वह डिस्चार्ज होकर आए हैं लेकिन सदमे में हैं। उनकी स्थिति को लेकर भी लोगों में आक्रोश है। बताया जाता है कि जिस भूमि पर मंदिर था वह भाजपा की आराजी से अलग है। भाजपा जिलाध्यक्ष एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने ही इसका भूमि पूजन और सुंदरीकरण कराया था।

    --------------------------------

    मंदिर का मैंने भूमि पूजन तो किया था लेकिन सेना की जमीन पर वह विस्तार करते जा रहे थे। उससे आने-जाने आदि में दिक्कत होने लगी। विस्तार से कई बार मना किया गया। इसे देखते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष ने प्रशासन से कह कर उसे हटवा दिया।

    -- हंसराज विश्वकर्मा-भाजपा जिलाध्यक्ष व एमएलसी।