Weather Report 20 October 2022 : वाराणसी में 18 डिग्री तक गिरा तापमान, अंचलों में कोहरा शुरू
Weather Report 20 October वाराणसी में लगातार तापमान में कमी का दौर चल रहा है। सीजन में सबसे ठंडा दिन बुधवार होने के बाद अब तापमान में कमी का दौर कोहरे की अधिकता भी जल्द ही करने जा रहा है।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। Varanasi City Weather Report for 20 October 2022 : पूर्वांचल सहित वाराणसी में मौसम का रुख लगातार बदलाव की ओर बना हुआ है। वातावरण में नमी की मात्रा जहां कम हो रही है वहीं दूसरी ओर तापमान में भी कमी का दौर जारी है। बीते चौबीस घंटे में सीजन में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है। मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्वीरों में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पश्चिमी विक्षोभ सरीखे हालात पैदा होने के बाद बादलों का डेरा वहां से दक्षिण की ओर आ रहा है। ऐसे में इसका असर पूर्वांचल तक आया तो बारिश और बूंदाबांदी के हालात बन सकते हैं।
गुरुवार की सुबह आसमान साफ रहा और कई आंचलिक क्षेत्रों में कोहरा भी नजर आया। कुहासा तो माह भर से बन रहा है लेकिन वह अब घना होकर कोहरे का रूप लेने लगा है। मऊ में सीजन का पहला घना कोहरा सुबह पड़ा तो वाहन भी सड़कों पर रेंगते नजर आए। वहीं वाराणसी में सुबह ठंडी हवाओं का जोर रहा और तापमान में कमी का दौर लोगों को राहत देता रहा। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में तापमान में और कमी आएगी साथ ही बादलों की सक्रियता होने के बाद धूप हुई तो कोहरा भी और सघन होगा।
बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 18.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री कम रहा। आर्द्रता अधिकतम 79 फीसद और न्यूनतम 66 फीसद दर्ज की गई। मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्वीरों में पूर्वांचल में मौसम पूरी तरह साफ होने के साथ ही कई आंचलिक क्षेत्रों में कोहरा भी पड़ रहा है। माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में मौसम दोबारा बदल सकता है और बादलों की सक्रियता भी हो सकती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।