Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में टाटा कैंसर अस्पताल का होगा विस्तार, भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के निदेशक ने किया निरीक्षण

    By Mukesh Chandra SrivastavaEdited By: Saurabh Chakravarty
    Updated: Sun, 30 Oct 2022 08:48 PM (IST)

    बार्क (भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र) के निदेशक डा. अजीत कुमार मोहंती अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन रविवार को टाटा मेमोरियल सेंटर से संबंद्ध बीएचयू के सुंदर बगिया स्थित महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर अस्पताल का निरीक्षण किया।

    Hero Image
    भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के निदेशक डा. अजीत कुमार मोहंती ने बीएचयू के कैंसर अस्पताल का निरीक्षण किया।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी : बार्क (भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र) के निदेशक डा. अजीत कुमार मोहंती अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन रविवार को टाटा मेमोरियल सेंटर से संबंद्ध बीएचयू के सुंदर बगिया स्थित महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर अस्पताल का निरीक्षण किया। यहां पहुंचने पर सबसे पहले उन्होंने महामना की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इसके बाद अस्पताल के निदेशक डा. सत्यजीत प्रधान ने उन्हें यहां कैंसर मरीजों को दी जाने वाली सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान बार्क निदेशक ने अस्पताल के तहत कार्यारत विभिन्न विभागों के प्रमुख से बातचीत भी की। अपने दौरे के दूसरे दिन सोमवार को लहरतारा स्थित होमी भाभा कैंसर अस्पताल का दौरा करेंगे। बताया जा रहा है कि डा. मोहंती का दौरा यहां के दोनों अस्पतालों के विस्तार व सुविधाएं बढ़ाने को लेकर है।

    मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 दिसंबर 2016 को महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर अस्पताल का शिलान्यास किया था। इसके लिए 2017 में बजट का प्रविधान हुआ और जनवरी 2018 में यह अस्पताल बनना शुरू हुआ। खास बात है कि एक साल में ही यह अस्पताल बनकर तैयार हो गया। पीएम ने 19 फरवरी 2019 में इस असपताल का लोकर्पण किया। सरकार की ओर से अस्पताल बनाने, उपकरण बनाने एवं मैन पावर की व्यवस्था के लिए पांच साल का बजट मुहैया कराया गया। साथ ही अस्पताल के संचालन के लिए निरंतर बजट मिलता रहा।

    अब अस्पताल के विस्तार को लेकर बार्क निदेशक दौरा कर रहे हैं। मंत्रालय की ओर से अध्ययन किया जा रहा है कि एक साल में ही यह अस्पताल कैसे संचालित हो गया और 50 हजार से अधिक नए मरीजों का कैसे उपचार हो गया। यहां के दौरे के बाद डा. मोहंती सरकार को रिपोर्ट सौंपेंगे। ताकि आगे बजट के प्रविधान को मूर्त रूप दिया जा सके। टाटा मेमोरियल सेंटर के उप निदेशक डा. पंकज चतुर्वेदी ने बताया कि मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बेड बढ़ने के साथ ही अन्य सुविधाएं बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है। फिलहाल दोनों अस्पतालों में 530 बेड की सुविधा हैं।