स्वामी शिवानंद की आज हरिश्चंद्र घाट पर की जाएगी अंत्येष्टि, आश्रम में रखा जाएगा अस्थि कलश
129 वर्षीय योग गुरु स्वामी शिवानंद का शनिवार रात निधन हो गया। उनकी अंत्येष्टि हरिश्चंद्र घाट पर की जाएगी और अस्थि कलश आश्रम में रखा जाएगा जिसे बाद में समाधि का रूप दिया जाएगा। इससे पहले कुछ शिष्यों ने उन्हें समाधि देने की बात कही थी लेकिन काशी की परंपरा के अनुसार हरिश्चंद्र घाट पर दाह संस्कार करने का निर्णय लिया गया। आज शाम पांच बजे अंतिम यात्रा निकलेगी

जागरण संवाददाता, वाराणसी। पद्मश्री से सम्मानित 129 वर्षीय योग गुरु स्वामी शिवानंद की हरिश्चंद्र घाट पर अंत्येष्टि की जाएगी। अस्थि कलश आश्रम में रखा जाएगा और उसे बाद में समाधि का रूप दिया जाएगा। स्वामी शिवानंद का शनिवार रात देहावसान हो गया था। शिष्य उनकी इच्छानुसार मणिकर्णिका घाट पर अंत्येष्टि की तैयारी कर रहे थे। इस बीच बंगीय समाज के कुछ शिष्यों ने योग गुरु को समाधि देने की बात उठाई थी।
इसके लिए कुछ स्थान सुझाए और प्रशासन से स्थान उपलब्ध कराने की मांग रखी। लेकिन अंतत: अंत्येष्टि पर सहमति बनी।
काशी केदारखंड की मान्यता अनुसार हरिश्चंद्र घाट पर दाह संस्कार करने का निर्णय लिया गया। दुर्गाकुंड के कबीर नगर स्थित सामुदायिक केंद्र से सायंकाल पांच हरिश्चंद्र घाट के लिए अंतिम यात्रा निकलेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।