Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    YAAS Cyclone के कारण निरस्त रहेंगी ईसीआर से खुलने व पहुंचने वाली स्पेशल ट्रेन, यात्रियों की सुरक्षा के लिए पहल

    By Saurabh ChakravartyEdited By:
    Updated: Wed, 26 May 2021 06:10 PM (IST)

    अब चक्रवात यास तूफान का कहर के कारण स्पेशल ट्रेनों के पहिए ठहर गए हैं। पूर्व मध्य रेलवे से खुलने व पहुंचने वाली छह और गुजरने व नौ ट्रेनों का परिचालन अस्थाई तौर पर बुधवार से निरस्त कर दिया गया है।

    Hero Image
    अब चक्रवात यास तूफान का कहर के कारण स्पेशल ट्रेनों के पहिए ठहर गए हैं।

    चंदौली, जेएनएन। अब चक्रवात यास तूफान का कहर के कारण स्पेशल ट्रेनों के पहिए ठहर गए हैं। पूर्व मध्य रेलवे से खुलने व पहुंचने वाली छह और गुजरने व नौ ट्रेनों का परिचालन अस्थाई तौर पर बुधवार से निरस्त कर दिया गया है। कोरोना काल में चक्रवात तूफान रेलवे के लिए मुसीबत बनने लगी है। बीते 22 मई को भी दस जोड़ी ट्रेनों को रद किया गया था। लगातार ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ने से यात्री परेशान होने लगे हैं। हालांकि यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे ने सुरक्षात्मक कदम उठाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी तक कोरोना संक्रमण की वजह से ही ट्रेनों का निरस्तीकरण जारी था लेकिन पिछले दिनों से बंगाल व उड़ीशा से शुरू चक्रवात तूफान का असर भी परिचालन पर पड़ने लगी है। चक्रवात तूफान यास बेहद तीव्र रूप धारण करते हुए उत्तरी उड़ीशा- पश्चिम बंगाल तट के पारादीप और सागर द्वीप को पार किया। अब उत्तर-उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ने की संभावना है। सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे ने ट्रेनों को आंशिक तौर पर निरस्त करने लगा है। 22 मई को पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली पांच जोड़ी एक्सप्रेस और छह जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों को निरस्त किया गया था। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि तूफान की तीव्रता को देखते हुए ट्रेनों को आंशिक तौर पर निरस्त किया जा रहा है। आगामी दिनों में स्थिति सामान्य होने पर ट्रेनों का परिचालन शुरू करा दिया जाएगा।

    निरस्त रहेंगी ईसीआर से खुलने व पहुंचने वाली स्पेशल ट्रेन

    02644 पटना-एर्णाकुलम स्पेशल ट्रेन 27 व 28 को, 08419 पुरी-जयनगर स्पेशल 27 को, 08420 जयनगर-पुरी स्पेशल 29 को, 08450 पटना-पुरी स्पेशल 26 को, 08183 टाटा-दानापुर स्पेशल 26 व 27 को और 08184 दानापुर-टाटा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 व 27 मई को निरस्त रहेगा। वहीं इसीआर से गुजरने वाली 02801 पुरी-नई दिल्ली स्पेशल 26 को, 02816 आनंदविहार टर्मिनल-पुरी स्पेशल 26 को, 02209 भुवनेश्वर-नई दिल्ली स्पेशल 26 को, 02815 पुरी-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल 26 व 27 को, 02819 भुवनेश्वर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 26 को, 02824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल 26 को, 02254 भागलपुर-यशवंतपुर स्पेशल 26 को, 08182 छपरा-टाटा स्पेशल 26 को और 08181 टाटा-छपरा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 मई को रद रहेगा।