Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दालमंडी प्रकरण में सपा सांसद ने कहा - "मैं यहीं धरने पर बैठूंगा, हमें गिरफ्तार करें"

    By Abhishek sharmaEdited By: Abhishek sharma
    Updated: Thu, 06 Nov 2025 05:49 PM (IST)

    दालमंडी प्रकरण को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने पुलिस कार्रवाई को अन्यायपूर्ण बताते हुए घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की। सांसद ने पुलिस को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वे गलत हैं तो उन्हें गिरफ्तार किया जाए और वे धरने पर बैठेंगे। उन्होंने अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की।

    Hero Image

    एडीएम सिटी वाराणसी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने बैरिकेडिंग कर सांसद का रास्ता रोक दिया।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद चंदौली वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में दालमंडी के चौड़ीकरण के नाम पर व्यापारियों के उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने के लिए गुरुवार को निकला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह प्रतिनिधिमंडल सांसद के आवासीय कार्यालय टैगोर टाउन कालोनी भोजूबीर से रवाना हुआ, तभी एडीएम सिटी वाराणसी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने बैरिकेडिंग कर रास्ता रोक दिया। जब इस स्थिति का कारण पूछा गया, तो प्रशासन ने ऊपर से निर्देश होने का हवाला दिया।

    समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को जब इस बात की जानकारी मिली, तो वहां सैकड़ों की संख्या में पार्टी के लोग इकट्ठा हो गए। लगभग एक घंटे तक जिला प्रशासन और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच बहस चलती रही।

    सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि चौड़ीकरण के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिना उचित मुआवजा दिए और दुकानदारों को पुनर्स्थापित किए बिना सड़क चौड़ीकरण का कार्य अलोकतांत्रिक है।

    सांसद ने कहा कि व्यापारियों ने हमें लगातार बुलाया है, इसलिए हम वहां जा रहे हैं। यदि प्रशासन को भीड़ की चिंता है, तो हमें केवल 5 लोगों के साथ दालमंडी जाने की अनुमति दी जाए या वे खुद हमारे साथ चलें। लेकिन जिला प्रशासन इस पर भी सहमत नहीं हुआ। इस पर नाराजगी जताते हुए सांसद ने कहा कि मैं यहीं धरने पर बैठूंगा, आप हमें गिरफ्तार करें।

    जिला प्रशासन ने दो दिन बाद दालमंडी जाने की बात कही, जिस पर प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों और एडीएम सिटी के बीच यह तय हुआ कि 10 नवम्बर को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल दालमंडी जाएगा। तब तक किसी भी प्रकार का तोड़फोड़ या व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं किया जाएगा।

    प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह पटेल, पूर्व विधायक अब्दुल समद अंसारी, जिलाध्यक्ष चंदौली सत्यनरायन राजभर, जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट, डॉ. रामबालक पटेल, प्रदेश अध्यक्ष व्यापार सभा प्रदीप जायसवाल, विष्णु शर्मा, संजय मिश्रा, अनवारूल हक अंसारी, नफीस अहमद, दिलशाद अहमद, ओपी पटेल, धर्मेंद्र कन्नौजिया, गुलसेर, सुदामा यादव, रामजनम यादव, दयाशंकर सिंह, ह्रदय नरायण सिंह, सुभाष सिंह और सतीश सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।