Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्नातक एमएलसी मतदाता सूची और एसआईआर को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल

    By Abhishek sharmaEdited By: Abhishek sharma
    Updated: Fri, 05 Dec 2025 04:02 PM (IST)

    समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने स्नातक एमएलसी मतदाता सूची और एसआईआर में कमियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात की। उन्होंने मतदाता सूची में गलत ...और पढ़ें

    Hero Image

    जिला निर्वाचन अधिकारी वाराणसी से मिलकर स्नातक एमएलसी मतदाता सूची एवं एस आई आर में धांधली पर आपत्ति दर्ज कराई।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी वाराणसी से मिलकर स्नातक एमएलसी मतदाता सूची एवं एस आई आर में धांधली पर आपत्ति दर्ज कराई। स्नातक एमएलसी श्री आशुतोष सिंह ने बताया कि समाजवादी पार्टी द्वारा बड़े पैमाने पर स्नातक मतदाता सूची में मतदाताओं के फॉर्म भरकर जमा किए गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन दिसंबर को मतदाता सूची का प्रकाशन हुआ, जिसका अध्ययन करने पर पता चला कि समाजवादी पार्टी के मतदाताओं के नाम सूची में बड़े पैमाने पर सम्मिलित नहीं किए गए हैं। इसके साथ ही, उनका और उनके परिवार के सदस्यों का नाम भी मतदाता सूची में नहीं है, जबकि उनके पास फार्म का रिसीविंग है।

    उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी वाराणसी को यह रिसीविंग सौंपकर इसकी जांच कराने और दोषी अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि स्नातक मतदाता सूची में धांधली करते हुए गैर भाजपा दलों के वोटों को सम्मिलित नहीं किया गया है।

    सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ ने कहा कि वाराणसी जिला प्रशासन जिस प्रकार से भाजपा के इशारे पर कार्य कर रहा है, वह घोर निंदनीय है। स्नातक एमएलसी और उनके परिवार का वोट मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं होना और समाजवादी पार्टी के समर्थक वोटरों के नाम को सी कैटेगरी में डालना, यह दर्शाता है कि जिला प्रशासन जानबूझकर धांधली कर रहा है।

    उन्होंने कहा कि जब विधानसभा वार्ड फार्म की संख्या मांगी गई, तो जिला प्रशासन ने टालमटोल किया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि सारी धांधली भाजपा सरकार के इशारे पर की जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी वाराणसी ने एक हफ्ते में इन त्रुटियों को सही करने का आश्वासन दिया है। यदि सात दिन के भीतर इन अनियमितताओं को दूर नहीं किया गया, तो समाजवादी पार्टी सड़कों पर आंदोलन के लिए बाध्य होगी, और इसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

    प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़, स्नातक एमएलसी आशुतोष सिंह, प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी व्यापार सभा प्रदीप जायसवाल, पूर्व मेयर प्रत्याशी डाक्टर ओपी सिंह, जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपचंद गुप्ता, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजय मिश्रा और दिलशाद अहमद डिल्लू आद‍ि मौजूद रहे।