Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केबीसी में बलिया के सोनू ने सवाल के दिए सही उत्तर, हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सामने

    By Saurabh ChakravartyEdited By:
    Updated: Tue, 29 Sep 2020 08:27 PM (IST)

    कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के 12 वें सीजन के पहले दिन सोमवार को हॉट सीट पर बैठे जनपद के एक लाल सोनू कुमार गुप्ता से सिर्फ एक सवाल ही पूछा जा सका। अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने को लेकर जनपदवासी उत्साहित हैं।

    केबीसी में बलिया के सोनू ने सवाल के दिए सही उत्तर।

    बलिया, जेएनएन। कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के 12 वें सीजन के पहले दिन सोमवार को हॉट सीट पर बैठे जनपद के एक लाल सोनू कुमार गुप्ता से सिर्फ एक सवाल ही पूछा जा सका। इस दौरान महानायक अमिताभ बच्चन ने सोनू से पूछा कि कौन सा राज्य अलीगढ़ के ताले, बरेली का सुरमा और फिरोजाबाद की चूडिय़ों के लिए प्रसिद्ध है। उक्त प्रश्न का सही उत्तर देकर सोनू ने जहां एक हजार रुपये जीता वहीं अगले दिन के लिए अपने को सुरक्षित कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनू के एक बार फिर केबीसी प्रोग्राम में मंगलवार की रात सुपर स्टार अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने को लेकर जनपदवासी उत्साहित हैं। सोनू की सफलता को लेकर जहां गांव वाले उत्साहित हैं वहीं इसके लिए मन्नतें भी मांगी गईं हैं। गौरतलब है कि जनपद के खेजुरी थाना क्षेत्र के जिगिरिसंड निवासी सोनू कुमार गुप्ता फिलहाल छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक कम्पनी में टेक्नीशियन पद पर कार्यरत हैं। उनके पिता परमानंद गुप्ता वन विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। परमानंद के चार पुत्रों में सोनू दूसरे नंबर के हैैं।

    comedy show banner
    comedy show banner