Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आजमगढ़ में कोरोना की इस लहर में अब तक पांच लोगों की मौत, राजकीय मेडिकल कालेज में बुधवार को दो मौतों से हड़कंप

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 03 Aug 2022 05:56 PM (IST)

    आजमगढ़ जिले में कोरोना की इस लहर में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को राजकीय मेडिकल कालेज में दो मौत होने से हड़कंप की स्थिति है। इसमें एक कोरोना से संक्रमित व्‍यक्ति एचआइवी पीड़ि‍त भी बताया जा रहा है।

    Hero Image
    आजमगढ़ में कोरोना से दो और मौत की जानकारी सामने आई है।

    आजमगढ़, जागरण संवाददाता।: राजकीय मेडिकल कालेज व सुपर फैसिलिटी अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती महिला समेत दो लोगों की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई। इस प्रकार कोरोना की चौथी लहर में मरने वालों की संख्या पांच हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोडल अधिकारी डाक्टर दीपक पांडेय ने बताया कि फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के नेवादा गांव निवासी व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत के कारण एक अगस्त की रात कोविड वार्ड में भर्ती किया गया। पूरे शरीर में इंफेक्शन होने के साथ वह एचआइवी पाजिटिव भी थे। वहीं गाजीपुर जनपद की महिला को दो अगस्त की रात गंभीर अवस्था में भर्ती किया गया था।उन्हें हर्ट के साथ शुगर तथा अस्थमा की शिकायत थी।

    मौत की सूचना महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, एसपी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ स्थानीय पुलिस चौकी इंचार्ज विकास पांडेय को दे दी गई है। प्रोटोकाल के तहत अंतिम संस्कार किया जाएगा।

    मेडिकल कालेज के कोविड वार्ड में अब तक 27 मरीज भर्ती हो चुके हैं, जिनमें पांच की मौत हो चुकी है, जबकि दो का इलाज चल रहा है। 20 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

    21 जुलाई से फिर कोरोना संक्रमित मरीजों के भर्ती होने का सिलसिला शुरू हुआ

    कोरोना की चौथी लहर में पहला मरीज दो जून को भर्ती हुआ, जो स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गया। फिर 20 जून से संक्रमित मरीजों के भर्ती होने का सिलसिला शुरू हुआ। 19 जुलाई को कोविड वार्ड में भर्ती सभी पांच मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद कोविड वार्ड शून्य हुआ। उस समय मेडिकल कालेज प्रशासन ने राहत की सांस ली थी, लेकिन 21 जुलाई से फिर कोरोना संक्रमित मरीजों के भर्ती होने का सिलसिला शुरू हुआ।

    वर्तमान में चार मरीज भर्ती थे, जिसमें दो की मौत हो गई, जबकि दो का इलाज चल रहा है। डाक्टर दीपक पांडेय ने बताया कि कोरोना पजिटिव मरीजों के इलाज को लेकर मेडिकल कालेज प्रशासन हर वक्त अलर्ट है और सारी सुविधाएं हर समय उपलब्ध हैं।