Varanasi News: सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता का बयान लेगी SIT, फोरेंसिक रिपोर्ट के लिए भेजा रिमाइंडर
वाराणसी में हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच कर रही एसआईटी अब पीड़िता का बयान दर्ज करेगी। कोर्ट में दिए गए बयान से मिलान किया जाएगा। फोरेंसिक रिपोर्ट में देरी होने पर रिमाइंडर भेजा गया है। एसआईटी ने घटना के खुलासे के लिए 35-40 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस कमिश्नर ने निष्पक्ष जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। सामूहिक दुष्कर्म की जांच कर रही एसआइटी अब दुष्कर्म पीड़िता का बयान दर्ज करने की तैयारी में है। इसके बाद एसआइटी कोर्ट में दिए गए पीड़िता के बयान से इस बयान का मिलान करेगी। साथ ही दुष्कर्म पीड़िता के परिजन एवं उसके सगे-संबंधियों द्वारा दर्ज कराए गए बयान और दुष्कर्म के आरोपितों एवं उसके सगे-संबंधियों के बयान का मिलान भी कराएगी।
इसके बाद ही एसआईटी अब तक दर्ज बयानों पर कोई निर्णय लेगी। फोरेंसिक रिपोर्ट में देरी होने पर एसआइटी ने रिमाइंडर भेजा है ताकि जांच रिपोर्ट जल्दी मिल सके और उसकी सच्चाई भी सामने आ सके। एसआइटी ने इस घटना का खुलासा करने के लिए 35-40 लोगों का बयान दर्ज किया है।
29 मार्च को कैंट थाना क्षेत्र में युवती से सामूहिक दुष्कर्म हुआ था। सामूहिक दुष्कर्म की घटना का संज्ञान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिए जाने और कोर्ट में दुष्कर्म पीड़िता का बयान बदल जाने के बाद इस घटना की निष्पक्ष जांच के लिए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने एसआईटी का गठन किया था। एसआइटी ने अभी तक दोनो पक्षों से उपलब्ध कराए गए वीडियो की जांच करने के साथ ही सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल चुकी है। एसआइटी को अब फोरेंसिक जांच रिपोर्ट का इंतजार है। इस रिपोर्ट के आने के बाद ही डीएनए जांच हो सकेगी। इसके लिए एसआइटी ने पूर्व में ही आरोपितों के ब्लड सैंपल को लेकर फोरेंसिक लैब जांच के लिए भेजा था।
फोरेंसिक जांच रिपोर्ट के साथ ही कुछ अन्य जांच रिपोर्ट भी आनी है, इसके लिए रिमाइंडर भेजा गया है। घटना का खुलासा करने के लिए सीसीटीवी फुटेज के साथ ही वीडियो की जांच भी लगभग पूरी हो चुकी है। प्रयास किया जा रहा है कि एक बार दुष्कर्म पीड़िता का बयान भी दर्ज कराया जाए, इसके बाद ही कुछ निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा।- प्रमोद कुमार, अध्यक्ष, एसआईटी, डीसीपी वरुणा जोन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।