Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shinzo Abe Death : पीएम मोदी तथा शिंजो आबे की प्रगाढ़ दोस्ती की सूत्रधार बनी काशी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ की थी गंगा आरती

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 08 Jul 2022 03:59 PM (IST)

    Ex PM Of Japan Shizo Abe प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कर्मठता और विजन के कायल जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे ने वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी को काफी नजदीक से देखा और वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर को भी बनवाया।

    Hero Image
    Ex PM Of Japan Shizo Abe :

    वाराणसी, जेएनएन। जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी से गहरा लगाव है। वाराणसी के विकास में बड़ी भूमिका निभाने वाले शिंजो आबे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वाराणसी का काफी भ्रमण भी किया था। इस दौरान उन्होंने पीएज्ञ मोदी के साथ गंगा आरती भी की थी। वाराणसी दौरे से ही भारत तथा जापान के राजनायिक संबंधों को मजबूत राजनायिक आधार मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे अपना प्रिय मित्र भी मानते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कर्मठता और विजन के कायल शिंजो आबे ने वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी को काफी नजदीक से देखा और वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर को भी बनवाया।

    शिंजो आबे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास दोस्त हैं और लम्बे समय से जब भी इन दोनों राजनयिकों की मुलाकात होती है तो इनकी गर्मजोशी का कायल काफी लोग हो गए हैं। प्रधानमंत्री रहते हुए जब शिंजो आबे भारत आए थे तो प्रधानमंत्री मोदी उन्हें अपने साथ वाराणसी दर्शन के लिए भी लेकर गए थे और दोनों राष्ट्र प्रमुखों ने यहां साथ में गंगा आरती की थी। इस दौरान शिंजो आबे का भारतीय संस्कृति और सभ्यता के प्रति स्नेह सभी ने देखा था।

    शिंजो आबे ने पूरी आस्था के साथ पीएम मोदी के साथ गंगा नदी आरती की थी। वाराणसी प्रवास के दौरान उन्होंने पीएम मोदी को बेहद नजदीक से देखा और समझा। इसके बाद शिंजो आबे भारत से रवाना हुए थे तो उनके दोस्त यानी पीएम नरेंद्र मोदी ने भगवद् गीता भी भेंट की थी।

    गौरतलब है कि आज जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर जानलेवा हमले की सूचना से भारत में भी खलबली मची। जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Firing on Shinzo Abe) पर बड़ा हमला हुआ। शिंजो आबे को गोली मारी गई । हमला उस वक्त हुआ जब आबे भाषण दे रहे थे। इस हमले में आबे बुरी तरह घायल हो गए। पश्चिमी जापान के नारा शहर में एक भाषण के दौरान आबे पर हमला हुआ । गोली लगने के बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा। शिंजो आबे को फौरन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया । पुलिस ने हमला करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया । आबे पर हमला क्यों हुआ इसका पता नहीं चल सका । मामले की जांच की जा रही है।

    शिंजो आबे का कार्यकाल

    शिंजो आबे जापान के पूर्व प्रधानमंत्री और वर्ष 2012 से वहां की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष थे । आबे वर्ष 2006 से 2007 तक एक साल के लिए जापान के प्रधानमंत्री रहे। इसके बाद वे फिर 2012 से 2020 तक प्रधानमंत्री चुने गए। राजनियक परिवार से संबंध रखने वाले शिंजो आबे का जन्म टोक्यो में हुआ । शिंजो आबे के दादा कॉन आबे और पिता शिंटारो अबे भी जापान के वरिष्ठ राजनेता थे। शिंजो आबे के परदादा भी योशिमा ओशिमा ने इंपीरियल जापानी सेना में जनरल के रूप में कार्य किया था। शिंजो आबे की मां, योको किशी, 1957 से 1960 तक जापान के प्रधानमंत्री रह चुके नोबु से किशी की बेटी थीं।