शव दफनाने को लेकर मऊ में शिया और सुन्नी हुए आमने सामने, घंटों बाद बनी सहमति
कोपागंज चमनरोड स्थित कब्रिस्तान पर शिया-सुन्नी वर्ग दोनों ही रविवार की सुबह आमने सामने आ गए, शिया वर्ग की तरफ से किसी की मौत हो गयी तो वे लाश को दफनाना चाह रहे थे।
मऊ, जेएनएन। शव दफनाने को लेकर कोपागंज चमनरोड स्थित कब्रिस्तान पर शिया-सुन्नी वर्ग दोनों ही रविवार की सुबह आमने सामने आ गए।शिया वर्ग की तरफ से किसी की मौत हो गयी तो वे लाश को दफनाना चाह रहे थे। मगर सुन्नी वर्ग के मुताबिक जमीन उनकी है लिहाजा शिया के शव को दफन करने नहीं दिया जाएगा। दो वर्गों में विवाद की स्थिति को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंच कर विवाद का निपटारा करने में जुटी रही।
हालांकि दोपहर बाद दोनों ही वर्गों के जिम्मेदार लोगों के बीच शव दफनाने को लेकर सहमति बनी तो शव को दफनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। हालांकि समस्या के स्थाई समाधान के लिए 26 फरवरी को जिला प्रशासन की मौजूदगी में बातचीत होने की भी सहमति बनी। हालांकि इससे पूर्व रविवार दोपहर शिया और सुन्नी दोनों ही पक्षों में शव दफनाने को लेकर कोई समाधान नहीं हो पाया। मौके पर पहुंचे सीओ घोसी विवादित कब्रिस्तान में सुन्नी वर्ग को समझाते रहे मगर कोई राह नहीं निकल सकी। जबकि शिया समुदाय शव को लेकर मोहल्ले में ही बैठे दोपहर बाद तक बैठे रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।