Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में शर्मसार कर देने वाली वारदात, छह साल की मासूम से दरिंदगी; आरोपित हिरासत में

    Updated: Tue, 26 Nov 2024 11:48 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के रोहनिया में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। रोहनिया में छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है जबकि मऊ में 23 वर्षीय युवक ने एक छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और उसे जान से मारने की धमकी दी।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल किया गया ग्राफिक

    संवाद सहयोगी, रोहनिया। मोहनसराय चौकी अंतर्गत एक गांव की रहने वाली मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। सूचना पर एडीसीपी सरवनन टी, ममता रानी ने पहुंचकर पीड़ित परिवार से बात के बाद केस दर्ज करने के साथ ही पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया। अधिकारियों की तत्परता से आरोपित को हिरासत में लेकर पुलिस जांच में जुटी है।  आरोपित अरुण मिश्रा चौबेपुर का रहने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार की शाम एक शादी समारोह में आया था। पीड़िता के पिता ने रोहनिया पुलिस को बताया कि पड़ोस में एक बारात आई थी जिसमें एक युवक घर के सामने खेल रही छह वर्ष की बच्ची को चॉकलेट के नाम पर बहला फुसलाकर बाइक से लेकर कुछ दूरी पर रेलवे ट्रैक के पास खेत में ले गया और दुष्कर्म के बाद घर के पास छोड़कर फरार हो गया। मासूम को रोता देख स्वजन ने पूछा तो आपबीती सुनाई जिसके बाद स्वजनों ने थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।

    छात्रा से दुष्कर्म, आक्रोशित स्वजन ने जाम किया सड़क

    वहीं मऊ जिले में भी छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। छात्रा से दुष्कर्म के मामले में आक्रोशित स्वजन व ग्रामीणों ने सोमवार को सुबह साढ़े नौ बजे सुल्तानीपुर-मुहम्मदाबाद गोहना मार्ग को जाम कर दिया। स्वजन घटना में विद्यालय प्रशासन की मिलीभगत बताते हुए उसे ढहाने की मांग पर अड़े रहे। इसकी वजह से एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा।

    सीओ डा. अजय विक्रम सिंह ने तत्काल प्रभाव से अंतरिम आदेश तक स्कूल बंद करा दिया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए। क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा शुक्रवार की सुबह स्कूल जा ही थी। इसी दौरान आजमगढ़ जनपद के जहानागंज थाना क्षेत्र खोदादासपुर निवासी 23 वर्षीय युवक अभिषेक ने उसे अकेला देख अपने ट्यूबवेल में ले जाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद बालिका को जान से मारने की धमकी देते हुए डरा-धमका कर विद्यालय भेज दिया था। स्कूल की छुट्टी होने पर पीड़िता घर पहुंचकर अपनी नानी को आपबीती बताई थी।

    इस मामले में आरोपित युवक के खिलाफ एससी-एसटी, पाक्सो एक्ट व दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को सुबह साढ़े नौ बजे स्वजन व ग्रामीण स्कूल पर पहुंच गए और आरोप लगाया कि युवक स्कूल प्रबंधन के परिवार का है। छात्रा को स्कूल से ले जाकर दुष्कर्म किया गया है। ऐसे में विद्यालय प्रबंधन भी दोषी है। विद्यालय को ढहाने की मांग को लेकर स्वजन जाम कर दिए।

    सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी डॉ. अजय विक्रम सिंह व थाना प्रभारी योगेश यादव मौके पर पहुंच गए। स्वजन को काफी समझाया पर वह नहीं मानें तो क्षेत्राधिकारी ने उच्चाधिकारियों से वार्ता कर स्कूल को अग्रिम आदेश तक बंद करा दिया। स्कूल पहुंचे बच्चों को घर वापस लौटना पड़ा।

    प्रबंधक राम बचन यादव ने बताया-

    दुष्कर्म करने वाले युवक से विद्यालय से कोई वास्ता नहीं है। बालिका के स्वजन का आरोप गलत है। स्कूल से किसी भी छात्रा को ले जाने की अनुमति नहीं है। अनुसूचित बस्ती के लोग विद्यालय को बदनाम करना चाहते हैं। घटनास्थल विद्यालय से 200 मीटर दूर है।

    इसे भी पढ़ें: प्रयागराज-मानिकपुर के बीच 1640 करोड़ से बिछेगी तीसरी रेल लाइन, कैबिनेट की मंजूरी; मुंबई रूट को भी मिलेगा फायदा