Updated: Fri, 12 Sep 2025 03:04 AM (IST)
वाराणसी में एसजीएसटी की टीम ने राजातालाब स्थित एक पान मसाला गोदाम पर छापा मारा जिसमें लाखों रुपये का अघोषित माल मिला। इसके साथ ही ढाई लाख का किराना सामान भी बरामद हुआ। दूसरी ओर मीरजापुर-चुनार में भी कार्रवाई हुई जहाँ एक निलंबित फर्म का 2.4 लाख का स्क्रैब जब्त किया गया। बकायादारों के खिलाफ कुर्की के आदेश भी जारी हुए।
जागरण संवाददता, वाराणसी। राज्य कर विभाग (एसजीएसटी) वाराणसी प्रथम जोन की टीम ने राजातालाब स्थित पान मसाला, गुटखा के एक गोदाम पर छापेमारी की। गोदाम में लाखों रुपये अघोषित माल मिला। यह कार्रवाई बुधवार व गुरुवार को भी हुई। रात नौ बजे तक माल का मिलान चल रहा था। साथ ही लगभग ढाई लाख का किराना सामान भी मिला।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
प्रथम जोन के अपर आयुक्त आनंद कुमार सिंह के निर्देशन में संयुक्त आयुक्त मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की। उधर, राज्य कर विभाग वाराणसी द्वितीय जोन के अपर आयुक्त (ग्रेड-वन) मिथिलेश कुमार शुक्ल के निर्देशन व संयुक्त आयुक्त अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में मीरजापुर-चुनार में भी कार्रवाई हुई।
विभागीय टीम ने चुनार रोड पर एक गाड़ी पकड़ी जिसमें जिस फर्म का माल लदा था उस फर्म को निलंबित किया जा चुका था। इसमें लगभग 5500 किलो स्क्रैब था, जिसकी कीमत लगभग 2.4 लाख रुपये थी। यह फर्म लखनऊ की बताई जा रही है। अपर आयुक्त मिथिलेश कुमार शुक्ल ने बताया कि इसके साथ ही मीरजापुर में कई बकाएदारों को चिह्नित किया है जो नोटिस के बाद भी बकाया जमा नहीं कर रहे हैं। उनके खिलाफ कुर्की का आदेश जारी किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।