Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varanasi News: ग्राहक बनकर स्पा सेंटर पहुंची पुलिस, ऐसे किया सेक्स रैकेट का राजफाश

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 08:00 AM (IST)

    वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापा मारकर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस ने तीन युवतियों और दो युवकों को गिरफ्तार किया है जबकि संचालक फरार है। व्हाट्सएप के जरिए बुकिंग होती थी। पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है और जल्द ही अन्य गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।

    Hero Image
    स्पा सेंटर में पुलिस ने मारा छापा। जागरण

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट संचालन का कैंट पुलिस ने राजफाश किया। इसके लिए पुलिस खुद ग्राहक बनकर पहुंची थी। वहां से तीन युवतियों व दो युवकों को पकड़ लिया। स्पा सेंटर का संचालक मौके से फरार हो गया। उसके खिलाफ मुकदमा लिखकर पुलिस तलाश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसीपी कैंट नितिन तनेजा ने बताया कि कैंट थाना क्षेत्र के महावीर मंदिर के पास प्रीतम कांप्लेक्स दो सप्ताह पहले स्पा सेंटर की शुरुआत हुई थी। कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्र को सूचना मिली कि वहां सेक्स रैकेट संचालित हो रहा है।

    ग्राहकों को व्हाट्सएप के माध्यम से युवतियों की तस्वीरें भेजी जाती थीं और आनलाइन बुकिंग हो रही थी। ग्राहकों का आना-जाना निर्धारित समय से होता था। रैकेट के राजफाश के लिए पुलिसकर्मी ग्राहक बनकर स्पा सेंटर के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ गया। पूरी जानकारी लेने के बाद पुलिस टीम ने शुक्रवार की रात में छापा मारा।

    मौके तीन युवतियों के साथ आजाद व पंकज चौबे नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया। मुख्य संचालक मनीष दीक्षित को पुलिस के आने की भनक लग गई और वह मौके से फरार हो गया। छापेमारी के दौरान एडीसीपी वरुणा जोन नीतू भी मौके पर पहुंची थीं।

    पुलिस अब पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी है इससे जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है। कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्र ने बताया कि स्पा संचालन में कुछ प्रभावशाली व राजनीति से जुड़े लोग हैं, उनके काल डिटले निकाले जा रहे हैं। जल्द ही वे पुलिस के गिरफ्त में होंगे।