Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जागरण, वाराणसी में कार्यरत वरिष्‍ठ पत्रकार राकेश चतुर्वेदी का कोरोना से निधन

    By Saurabh ChakravartyEdited By:
    Updated: Fri, 07 Aug 2020 01:49 AM (IST)

    दैनिक जागरण वाराणसी में कार्यरत पत्रकार राकेश चतुर्वेदी का गुरुवार की रात निधन हो गया। कोरोना संक्रमण के चलते बुधवार की रात बीएचयू के कोविड लेवल -तीन में भर्ती कराया गया था।

    दैनिक जागरण, वाराणसी में कार्यरत वरिष्‍ठ पत्रकार राकेश चतुर्वेदी का कोरोना से निधन

    वाराणसी, जेएनएन। दैनिक जागरण, वाराणसी में कार्यरत पत्रकार राकेश चतुर्वेदी का गुरुवार की रात निधन हो गया। राकेश चतुर्वेदी को कोरोना संक्रमण के चलते बुधवार की रात बीएचयू स्थित सरसुंदर लाल अस्पताल के कोविड लेवल -तीन में भर्ती कराया गया था। वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के उगापुर के मूल निवासी राकेश चतुर्वेदी चार भाइयों में सबसे छोटे थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा एक पुत्र व दो पुत्रियां हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डाक्टरों के मुताबिक ऑक्सीजन का स्तर 80 से कम था जो लगातार कम हो रहा था। आक्सीजन का स्तर बनाए रखने के लिए उनको कृत्रिम सांस दी जा रही थी। फेफड़े में इंफेक्शन होने के कारण सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। चिकित्सा अधीक्षक मुताबिक रात नौ से साढ़े नौ बजे के बीच उन्होंने अंतिम सांस ली।

    राकेश चतुर्वेदी के असामयिक निधन पर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

    वरिष्ठ पत्रकार राकेश चतुर्वेदी के असामयिक निधन पर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। अपने शोक संवेदना में जिलाधिकारी ने स्वर्गीय राकेश चतुर्वेदी के निधन को हिंदी पत्रकारिता जगत का अपूरणीय छत्ति बताते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि दुख की इस घड़ी को सहन करने की उनके परिवार को संबल मिले।