पांडेयपुर में पंडित दीनदयाल अस्पताल स्थित ईएसआइसी अस्पताल में सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
धरना की बात सुनते ही अर्दली बाजार चौकी इंचार्ज गंगा प्रकाश यादव तुरंत मौके पर पहुंचकर सफाई कर्मचारियों को समझाते हुए हॉस्पिटल प्रबंधक से बात किया। उनका कहना था कि दो साल से जिस ठेकेदार के अंडर में यह सफाई चल रही थी वह चेंज हो गया है।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। पांडेयपुर पंडित दीनदयाल अस्पताल स्थित ईएसआईसी (राज्य कर्मचारी) हॉस्पिटल में पिछले दो साल से काम कर रहे हैं। संविदा कर्मचारी (सफाई कर्मी) हॉस्पिटल के मुख्य गेट पर धरना और प्रदर्शन किया। उनकी मांगें हैं कि जब कोरोना काल था तब उनकी सेवा ली गई अब उन्हें अकारन ही बिना कुछ बताए निकाला जा रहा है। ऐसे लगभग डेढ़ दर्जन कर्मचारी हैं जो हाउसकीपिंग और साफ- सफाई से जुड़े हैं। उनकी एक कंपनी द्वारा पिछले दो साल से सेवा ली जा रही थी सफाई कर्मियों द्वारा शाम तक चेतावनी दी गई है कि यदि उनकी बातों को नहीं माना गया तो कल सुबह धरना दिया जाएगा।
धरना की बात सुनते ही अर्दली बाजार चौकी इंचार्ज गंगा प्रकाश यादव तुरंत मौके पर पहुंचकर सफाई कर्मचारियों को समझाते हुए हॉस्पिटल प्रबंधक से बात किया। उनका कहना था कि दो साल से जिस ठेकेदार के अंडर में यह सफाई चल रही थी वह चेंज हो गया है। अब यहां पर नया ठेकेदार आ गया है वह नए तरीके से अपने आदमियों को रख रहा है जिसके कारण यह समस्या उत्पन्न हो गई है। चौकी इंचार्ज द्वारा सफाई कर्मियों के पक्ष में बातों को रखते हुए कर्मचारियों ने कहा कि शाम तक कोई हल नहीं निकला तो आंदोलन तेज होगा।
इससे पूर्व धरना की जनकरी मिलते ही अर्दली बाजार चौकी इंचार्ज गंगा प्रकाश यादव ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सफाई कर्मचारियों को समझाते हुए हॉस्पिटल प्रबंधक से बात की। प्रबंधक का कहना था कि जो ठेकेदार पहले काम देखता था उसके ही अधीन यह सभी सफाई का काम कर रहे थे। अब नया ठेकेदार आ जाने की वजह से पुराने कर्मचारियों को हटा दिया गया है। नया ठेकेदार नए तरीके से अपने आदमियों को रख रहा है। जिसके कारण यह समस्या उत्पन्न हो गई है। वहीं कर्मचारियों ने पूर्व में भी प्रदर्शन कर अपनी मांग रखी थी, अब दोबारा प्रदर्शन करने के बाद से ही परिसर में गहमागहमी शुरू हो गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।